Sunday, December 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकसावधान! रोहतक नगर निगम कार्यालय के नाम से धोखाधड़ी कर रहे जालसाज

सावधान! रोहतक नगर निगम कार्यालय के नाम से धोखाधड़ी कर रहे जालसाज

रोहतक : साइबर अपराधी हर दिन नए नए तरीके अपना रहे हैं। आमजन को जागरुक करने के लिए रोहतक नगर निगम कार्यालय  की ओर से एडवाजरी जारी की है।

नगर निगम आयुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गत दिवसो में समाचार पत्रो व ऑनलाईन यू-टयूब चैनलो के माध्यम से ज्ञात हुआ कि कोई अनजान व्यक्ति नगर निगम के नाम से सामान बेचकर आमजन के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यह स्पष्ट किया जाता है कि नगर निगम, रोहतक द्वारा किसी प्रकार का सामान नहीं बेचा जा रहा है व नगर निगम द्वारा पुराने सामान/कबाड़ इत्यादि की नीलामी भी ऑन लाईन सरकार द्वारा निर्धारित पोर्टल के माध्यम से की जाती है। इसलिए आमजन से अपील है कि किसी भी व्यक्ति के झांसे में न आये क्योकि वह आपको लालच देकर आपके साथ धोखाधड़ी कर सकता है। इसलिए यदि कोई व्यक्ति नगर निगम की कार्यालय का नाम लेकर यदि आपसे दूरभाष पर सामान बेचने की बातचीत करता है तो उसकी शिकायत तुरंत पुलिस विभाग को दे ताकि आपके साथ धोखाधड़ी न हो सके।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular