Sunday, December 22, 2024
Homeदेशलावारिस खड़ी कार से मिला 52 किलो सोना, 10 करोड़ कैश, अधिकारियों...

लावारिस खड़ी कार से मिला 52 किलो सोना, 10 करोड़ कैश, अधिकारियों के उड़े होश

मध्यप्रदेश: भोपाल के मेंडोरी के जंगल से एक लावारिस कार में 52 किलो सोना और 10 करोड़ कैश मिलने से आयकर विभाग को टीम के होश उड़ गए। IT विभाग की टीम को ये बड़ी सफलता तब मिली जब टीम दो दिन से लगातार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। सोने की कीमत 40 करोड़ से ज्यादा रुपए आंकी गई है। अब आईटी डिपार्टमेंट इस काले खजाने के मालिक की तलाश कर रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक जिस कार से सोना और रुपये बरामद किया गया है वो कार चेतन गौर नाम के एक शख्स की है। बताया जा रहा है कि चेतन गौर सौरभ शर्मा का दोस्त है। बता दें, सौरभ शर्मा के आवास पर गुरुवार को लोकायुक्त की टीम ने रेड की थी। हालांकि, इस बारे में जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर रहे हैं।

 

 

बता दें कि अनुसार भोपाल में आयकर विभाग की कार्रवाई 3 दिन से चल रही है। बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान आईटी टीम को सुराग मिले थे किभदभदा के मेंडोरी में सोने की खेप पड़ी है। इसके बाद 100 पुलिसकर्मियों की टीम 30 वाहनों के काफिले के साथ मौके पर पहुंची।

पुलिस और आयकर विभाग की टीमों ने देखा कि जंगल में एक लावारिस कार खड़ी है। जब कार की तलाशी ली गई तो टीमों को कार से 52 किलोग्राम सोना मिला। बता दें कि आयकर विभाग के अफसरों ने 18 दिसंबर को त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप और ईशान ग्रुप के भोपाल-इंदौर के 51 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

अब तक की कार्रवाई में करीब 10 करोड़ कैश के अलावा ज्वैलरी बरामद की गई है। माना जा रहा है कि बरामद सोना इन्हीं में किसी का हो सकता है। आयकर विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम अब यह पता कर रही है, ये सोना किसका है और कहां ले जाया जा रहा था।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular