Sunday, December 22, 2024
Homeदेशअडानी ग्रुप ने इस राज्य में 27,900 करोड़ के निवेश का किया...

अडानी ग्रुप ने इस राज्य में 27,900 करोड़ के निवेश का किया ऐलान, लगेगी नौकरियों की झड़ी

अडानी ग्रुप बिहार में बड़ा निवेश करने जा रहा है। अडानी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अडानी ने शुक्रवार को ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’ समिट को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अदाणी ग्रुप के विश्वास की इससे बेहतर पुष्टि नहीं हो सकती कि हम बिहार में सबसे बड़े निजी निवेशक हैं।

तीन सेक्टरों में 850 करोड़ रुपये का निवेश

अडाणी ग्रुप द्वारा बिहार में किए गए निवेश और भविष्य में किए जाने वाले निवेश का रोडमैप बताते हुए प्रणव अडानी ने कहा कि, तीन सेक्टरों लॉजिस्टिक्स, गैस वितरण और एग्री-लॉजिस्टिक्स में हमने 850 करोड़ रुपये निवेश किया हैं और इससे 25,000 रोजगार डायरेक्ट और इनडायरेक्टली अवसर पैदा हुए हैं।

उन्होंने कहा कि ये निवेश हमारी ‘वेयरहाउसिंग’ और रखरखाव क्षमता को बढ़ाएगा। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन, शहरों में गैस वितरण (CGD) और कम्प्रेस्ड बायोगैस (CBG) क्षेत्र में हमारी उपस्थिति का एक्‍सपेंशन होगा। प्रणव अडानी ने कहा कि हम बिहार के एनर्जी सेक्टर में भी निवेश की संभावना तलाश रहे हैं। हमें उम्मीद है कि इस तरह के प्रोजेक्ट से प्री-कमीशनिंग स्टेज में ही 12,000 नौकरियां मिलेंगी और ऑपरेशनल स्टेज में कम से कम 1500 स्किल्ड जॉब्स के मौके बनेंगे।

पांच शहरों में 2,100 करोड़ का निवेश

प्रणव अडानी ने बताया कि अडानी ग्रुप ने पांच शहरों – सीवान, गोपालगंज, वैशाली, सारण और समस्तीपुर में बिजली की खपत की निगरानी को स्वचालित करने के लिए 28 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर बनाने और स्थापित करने के लिए 2,100 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। इससे राज्य में टेक्नोलॉजी क्षेत्र में कम से कम 4,000 स्थानीय नौकरियां पैदा होंगी।

अडानी ग्रुप इसके अलावा बिहार में गति शक्ति रेलवे टर्मिनल, आईसीडी (अंतर्देशीय कंटेनर डिपो) और औद्योगिक वेयरहाउसिंग पार्क जैसे रणनीतिक बुनियादी ढांचे के विकास में करीब 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular