Monday, December 23, 2024
Homeदिल्लीदिल्ली में फिर मिली स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, DPS...

दिल्ली में फिर मिली स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, DPS द्वारका को आया ई-मेल

दिल्ली: इन दिनों दिल्ली के कई स्कूलों को लगातार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एक बार फिर शुक्रवार को द्वारका स्थित डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि धमकी भरा मेल रात के समय में आया था।

मामले की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की टीम स्कूल पहुंच गई है। पुलिस टीम स्कूल में सर्च ऑपरेशन चला रही है। सभी बच्चों की छुट्टी कर दी गई है। आज जैसे ही स्कूल को धमकी भरा मेल आया तुरंत स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के पैरेंट्स को इस बात की सूचना दी। स्कूल की तरफ से ये भी कहा गया कि सभी बच्चों की क्लास ऑनलाइन होगी।

बता दें कि इसी महीने 9 दिसम्बर को दिल्ली के 44 स्कूलों को धमकी भरे मेल आये थे। जिसके बाद पुलिस ने सभी स्कूलों में सर्च अभियान चला दिया था। हालांकि, पुलिस को किसी भी स्कूल में कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली थी। दिल्ली में ऐसा लगातार देखने को मिल रहा है कि स्कूलों को काफी ज्यादा बम से उड़ाने की धमकियाँ मिल रही हैं। जो कि बच्चों की सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular