Monday, December 23, 2024
Homeहरियाणा70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी : नजदीकी...

70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी : नजदीकी सर्विस सेंटर या सरकारी अस्पताल में बनवाएं आयुष्मान कार्ड

Ayushman Card : सीएमओ जगभगवान जाटान ने बताया कि जिला पलवल अब तक लगभग 5 लाख 20 हजार  आयुष्मान लाभार्थियों के कार्ड बनाए जा चुके हैं तथा लगभग दो लाख आयुष्मान लाभार्थियों के कार्ड बनाए जाने हैं। इसके साथ-साथ अब तक 70 साल वा उससे अधिक आयु वर्ष वाले लगभग 1200 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।

सिविल सर्जन जयभगवान जाटान ने आमजन से आह्वान किया कि जिला के सभी बुजुर्ग जिनकी आयु 70 साल या उसे अधिक है वे अपने आयुष्मान कार्ड  अपने नजदीकी सर्विस सेंटर वा सरकारी अस्पताल में आकर जल्द से जल्द बनवा लें, ताकि भविष्य में उन्हें इलाज करवाने में परेशानी का सामना न करना पड़े।

सिविल सर्जन ने बताया कि जिला पलवल में अब आयुष्मान के अंतर्गत 14 अस्पतालों में इलाज ले सकते हैं। यदि किसी लाभार्थी को इलाज या अस्पताल संबंधी कोई समस्या शिकायत है तो वह टोल फ्री नंबर 1455 पर या सिविल सर्जन पलवल के कार्यालय लिखित शिकायत दर्ज करवा  सकते है।

आयुष्मान के अंतर्गत इन अस्पतालों में करवा सकते हैं इलाज

उन्होंने बताया कि जिला में आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी गुरु नानक अस्पताल, पलवल अस्पताल, गोल्डन अस्पताल, गोयल नर्सिंग होम, श्री सांई अस्पताल, राहुल नर्सिंग होम, सचिन अस्पताल, कॉसमॉस अस्पताल, प्रभा आई अस्पताल, सत्या सांई संजीवनी अंतरराष्टï्रीय बाल ह्दय देखभाल केंद्र, मनोज अस्पताल और ट्रामा सेंटर, तुला अस्पताल, गलेक्सी अस्पताल व एटलस अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular