रोहतक : उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा के निर्देशानुसार नेहरू युवा केंद्र द्वारा कलानौर में दो दिवसीय खंड प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई।
जिला युवा अधिकारी आशीष सांगवान ने बताया कि प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में वॉलीबॉल, 400 मीटर दौड़ व लंबी कूद स्पर्धा का आयोजन किया गया। महिला वर्ग में खो-खो 400 मीटर दौड़ व लंबी कूद स्पर्धा का आयोजन किया गया।
वालीबॉल में बसाना विजेता रहा तो खो-खो में भी बसाना की लड़कियों ने कलानौर को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। लड़कियों की दौड़ में अंतिम प्रथम, कविता द्वितीय व आंचल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लडक़ों की दौड़ में संजय प्रथम, सौरभ द्वितीय व राहुल तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद में लड़कियों में अंतिम प्रथम, लडक़ों में सागर प्रथम, रोहित द्वितीय सौरभ जिंदरान तृतीय रहे।
कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दलवीर के नेतृत्व में राहुल तोमर के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कृत करने के लिए विशिष्ट अतिथि के तौर पर सोनू सरपंच व सतीश राठी उपस्थित रहे। सतीश बेदी कलानौर ने प्रतियोगिता में कोच की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के आयोजन में अमन सांगाहेड़ा, अनु, राहुल, काजल कलानौर, सोनिया, आकाश का विशेष सहयोग रहा। विजेता प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। खो-खो व वॉलीबॉल की विजेता टीमों को केंद्र की तरफ से खेल किट भेंट की जाएगी।