Wednesday, December 18, 2024
Homeखेल जगत33वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने लगाई पदकों की...

33वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने लगाई पदकों की झड़ी

कुरुक्षेत्र । 33वीं हरियाणा स्टेट मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 14 व 15 दिसंबर को स्पोर्टस काम्पलैक्स सेक्टर 7 चंडीगढ में किया गया। इस चैम्पियनशीप में कुरुक्षेत्र के 5 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अलग-अलग स्पर्धाओं में भाग लिया और कुरुक्षेत्र जिले के लिए पदकों की झड़ी लगा दी।

ओलम्पियन अर्जुन अवार्डी मनोज कुमार ने मंगलवार को साई सेंटर कुरुक्षेत्र में आयोजित सम्मान समारोह में खिलाड़ी कृष्ण चौधरी, सुनील कुमार कारसा, प्रवेश कुमार, सुरेन्द्र कुमार व पुनरवसु को मेडल जीतने पर सम्मानित किया।

खिलाड़ी वीरभान ने बातचीत करते हुए बताया कि खिलाड़ी कृष्ण चौधरी ने 200 मीटर, 400 मीटर, 100 मीटर में मेडल हासिल किए है।

इसके अलावा 35 वर्ष आयु वर्ग में सुनील कुमार कारसा ने 5 किलोमीटर दौड़ में प्रथम स्थान आने पर गोल्ड, 110 मीटर हर्डल में प्रथम आने पर गोल्ड तथा हाई जम्प में द्वितीय स्थान आने पर सिल्वर मेडल हासिल किया।

प्रवेश कुमार ने 5 किलोमीटर दौड़ में द्वितीय स्थान आने पर सिल्वर मेडल व 1500 मीटर में तृतीय स्थान आने पर ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।

इसी प्रकार 40 वर्ष आयु वर्ग में सुरेन्द्र कुमार ने 5 किलोमीटर दौड़ में द्वितीय स्थान आने पर सिल्वर, 1500 मीटर  में द्वितीय आने पर सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

इसी कड़ी में 50 वर्ष आयु वर्ग में 5 किलोमीटर दौड़ में द्वितीय स्थान आने पर सिल्वर मेडल,1500 मीटर में तृतीय स्थान आने पर ब्रॉन्ज व शॉट पुट थ्रो में तृतीय स्थान आने पर ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।

इस मौके पर साई प्रभारी बाबू राम रावल, गुरविन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, साई कोच नरेन्द्र ठाकुर, सुदेश शर्मा, राहुल सांगवान, साहिल, कोमल शर्मा, साइकिलिंग कोच पंजाब सिंह, सुरेंद्र कौर, सोहन लाल, चांद राम, जितेन्द्र सिंह, समाजसेवी बलराज ग्रेवाल, समाजसेवी विनोद गर्ग, समाजसेवी नरेश कुमार सहित अन्य प्रशिक्षक और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular