Wednesday, December 18, 2024
Homeदिल्लीWeather Updates : हरियाणा में मौसम की अठखेलियां जारी, जानें-आगे कैसा रहेगा...

Weather Updates : हरियाणा में मौसम की अठखेलियां जारी, जानें-आगे कैसा रहेगा हाल

Haryana-Delhi Weather Updates : हरियाणा दिल्ली-एनसीआर में लगातार मौसम की अठखेलियां जारी है। सुबह शाम कड़ाके की हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने कंपकंपाया तो वहीं मंगलवार दिन में सूर्य की चमकदार सुनहरी चटक धूप ने राहत दी।

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हरियाणा में आने वाले दो-तीन दिन मौसम आमतौर पर खुश्क रहने तथा उत्तरी व उत्तरपश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलने से दिन व रात्रि तापमान में गिरावट आने की संभावना है। वहीं  मंगलवार को प्रदेश के 16 जिलों में कोल्ड वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में पर्वतीय क्षेत्रों पर लगातार बर्फबारी का असर मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में साफतौर पर दिखाई दे रहा है। उत्तरी बर्फिली हवाओं से सम्पूर्ण इलाके में रात्रि तापमान लुढ़क रहे हैं। कुछ स्थानों पर शीतलहर से गंभीर शीतलहर और पाला जमने की स्तिथि बनीं हुईं हैं। जिसकी वजह से आमजन को हाड़ कंपा देने वाली ठंड से रूबरू होना पड़ रहा है।  वहीं दिन में सूर्य देव की चटक धूप खिली रहने से आमजन को कड़ाके की हाड़ कंपा देने वाली ठंड से राहत भी मिल रही है। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम की अठखेलियां ज़ारी है। सम्पूर्ण इलाके में लगातार दिन गर्म और रात ठंडी बनीं हुईं हैं।

रातें ठंडी और दिन गर्म

डॉ चंद्र मोहन ने बताया हरियाणा एनसीआर दिल्ली में दिन के तापमान सामान्य से अधिक और रात के तापमान सामान्य से नीचे बने हुए हैं । सम्पूर्ण इलाके में लगातार मौसम शुष्क और साफ़ बना हुआ है दिसम्बर महीने में आधा पखवाड़ा बीत गया है अभी भी धुंध कोहरा नदारद है। क्योंकि पिछले काफी दिनों से लगातार तेज गति से हवाएं चल रही थी और सम्पूर्ण इलाके में नमीं भी नहीं बन रही है जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में लगातार शीत लहर और पाला पड़ा है और आमजन को सूखीं ठंड से दो चार होना पड़ रहा है।

पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय

18 दिसंबर को भी पहाड़ों पर एक कमजोर वेस्टर्न डिस्टरबेंस आ रहा है। जो ऊंचे पहाड़ों पर हल्की बारिश और हल्की बर्फबारी दे सकता है। उत्तर भारत में अगले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि हो सकती है। हवाओं की गति कम होने के कारण हरियाणा एनसीआर दिल्ली में प्रदूषण बढ़ सकता है, साथ ही साथ सुबह के घटों के दौरान हल्का कोहरा की भी संभावना बन रही है। जिसकी वजह से भारतीय मौसम विभाग ने सम्पूर्ण इलाके पर येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

वहीं मंगलवार को हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर रात्रि तापमान सामान्य से नीचे और दिन के तापमान सामान्य से अधिक बने हुए हैं कुछ स्थानों पर शीतलहर और पाला जमने की स्तिथि जारी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular