Sunday, January 5, 2025
Homeहरियाणारोहतककबड्डी खिलाड़ियों को मिलेगा अत्याधुनिक प्रशिक्षण, MDU ने किया एमओयू

कबड्डी खिलाड़ियों को मिलेगा अत्याधुनिक प्रशिक्षण, MDU ने किया एमओयू

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक (Maharshi Dayanand University Rohtak) तथा जेएसडब्लू स्पोर्ट्स के मध्य विश्वविद्यालय परिसर में कबड्डी अकादमी स्थापित करने तथा विश्वविद्यालय के चयनित कबड्डी खिलाड़ियों को अत्याधुनिक वैज्ञानिक प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर  हस्ताक्षर किए गए।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने एमडीयू की ओर से तथा जेएसडब्लू के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर दिव्यांशु सिंह ने जेएसडब्लू स्पोर्ट्स की ओर से एमओयू पर पर हस्ताक्षर किए।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि एमडीयू तथा जेएसडब्लू स्पोर्ट्स के मध्य से एमओयू एक ऐतिहासिक एमओयू है जो एमडीयू के प्रतिभाशाली कबड्डी खिलाड़ियों के क्षमता संवर्धन तथा एम्प्लायबिलिटी का नया अध्याय खोलेगा। कुलपति ने कहा कि इस सहभागिता से एमडीयू में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर का सुदृढ़ीकरण होगा। कुलपति ने कहा कि कारपोरेट एकेडेमिया सहभागिता में यह एक अनूठी पहल है।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि एमडीयू शैक्षणिक क्षेत्र के साथ-साथ खेल गतिविधियों में अव्वल है। विश्वविद्यालय खिलाडिय़ों की राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अनेकानेक उपलब्धियां हैं। इस एमओयू से कबड्डी खिलाड़ियों के भी उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा उपलब्धियों का रास्ता प्रशस्त होगा।

इस अवसर पर डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रो. अरुण नंदा, डीन सीडीसी प्रो. विनीता हुड्डा, वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट, चीफ कंसल्टेंट आउटरीच प्रो. राजकुमार, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, वित्तीय परामर्शदाता एन.आर. शर्मा, उप निदेशक खेल डा. शकुंतला बैनीवाल, पीआरओ पंकज नैन, अधीक्षक खैराती लाल, जेएसडब्लू स्पोर्ट्स प्रतिनिधि पलाश तिवारी उपस्थित रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular