Sunday, January 5, 2025
Homeहरियाणागुस्से से फिर लाल हुए अनिल विज, अधिकारी को किया सस्पेंड, बोले-...

गुस्से से फिर लाल हुए अनिल विज, अधिकारी को किया सस्पेंड, बोले- मैं किसी को माफ नहीं करता

अंबाला: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज एक बार फिर गुस्से में दिखाई दिए। इस बार एक बुजुर्ग की पेंशन न लगने से विज अधिकारियों से नाराज दिखाई दिए और उन्होंने सोशल वेलफेयर असिस्टेंट को सस्पेंड कर दिया।

अनिल विज ने संबंधित अधिकारी को लताड़ लगाते हुए कहा, जब तुम्हारा यहां ये हाल है तो वहां क्या करते होगे तुम। इस मामले में लापरवाह असिस्टेंट क्लर्क को विज ने तुरंत ही सस्पेंड करने के ऑर्डर जारी कर दिए।

पहले भी जनता दरबार में आ चुका था बुजुर्ग

दरअसल, अनिल विज हर सोमवार को अपने घर पर जनता दरबार लगाते हैं। यहां पूरे प्रदेश के लोग आकर अपनी शिकायतें दर्ज कराते हैं। जनता दरबार में आया बुजुर्ग पहले भी जनता दरबार में आ चुका था। तब कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने इस बुजुर्ग की पेंशन लगाने के आदेश दिए थे। आदेशों के बाद भी बुजुर्ग की पेंशन नहीं लगी जिसके चलते फिर से जनता दरबार में बुजुर्ग पहुंचा और कैबिनेट मंत्री के सामने अपनी बात रखी।

बुजुर्ग के दोबारा आने पर अनिल विज को गुस्सा आ गया और उन्होंने लापरवाह अधिकारी को सस्पेंड करने के ऑर्डर जारी कर दिए। बता दें कि इससे पहले भी हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने सिरसा में कष्ट निवारण समिति की मीटिंग के दौरान एक बिल्डिंग इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया था। उसने अनअप्रूव्ड जगह पर नक्शा पास किया था।

‘मैं किसी को माफ नहीं करता’

लापरवाह अधिकारी को फटकार लगाते हुए अनिल विज ने सबके सामने कहा कि सारे सुन लो भाई, किसी को मैं माफ नहीं करता। बुजुर्ग आदमी धक्के खा रहा है, औरत साथ आ रही है। जब तुम्हारा यहां ये हाल है तो वहां क्या करते होगे। अब जाकर डेट ऑफ बर्थ वेरिफाई करो।

दरअसल, अधिकारी ने विज को बताया कि बुजुर्ग की डेट ऑफ बर्थ वेरिफाई नहीं हुई है जिसकी रिक्यूस्ट आगे डाल रखी है, इसलिए पेंशन बनने में देरी हो रही है। इस पर अनिल विज ने कहा, इनका मेडिकल करा लो इससे डेट ऑफ बर्ड वेरिफाई हो जाएगी। अधिकारी ने कहा, इसके लिए भी रिक्यूस्ट डालनी पड़ती है।

इस पर विज गुस्सा हो गए, उन्होंने कहा, इतने महीने हो गए, अभी तक डेट ऑफ बर्थ वेरिफाई नहीं कर पाए। तमाशा बना रखा है।  उन्होंने कहा कि जब मैंने यहां दे दिया, तो जिस मर्जी दफ्तार जाओ, जहां जाओ। इनकी हालत देखी है। धक्के खाते फिर कर रहे हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular