मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। झूले का लुत्फ उठाना एक बच्ची को भारी पड़ गया। यहां मेले में झूला झूलने आई एक 15 साल की लड़की की चोटी पाइप में फंस गई। जिससे उसके सारे बाल चमड़ी सहित सिर से अलग हो गए।
बच्ची की खून से सनी खोपड़ी देखकर वहां मौजूद लोगों की रूह कांप उठी। उसे फौरन गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
परिजनों के साथ मेला देखने आई थी बच्ची
बता दें कि टीकमगढ़ के दिगौड़ा थाना क्षेत्र में कुर्राई और बर्मा ताल गांव के बीच प्राचीन बगराज माता मंदिर में 6 से सतचंडी महायज्ञ, श्रीमद् भागवत कथा, रामलीला का आयोजन चल रहा था। इसके बाद वहां भंडारे के साथ समापन हुआ। यहां मेला भी लगा हुआ था। 15 वर्षीय बच्ची चाहत परिजनों के साथ मेले में पहुंची थी।
इस दौरान वो एक झूले पर बैठी। झूला झूलते वक्त बच्ची की चोटी झूले में फंस गई। फिर एक ही झटके में चमड़ी समेत सिर के सारे बाल उखड़ गए। घटना के बाद बच्ची दर्द के कारण चीखने लगी।
गंभीर रुप से घायल बच्ची को परिजन जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। अभी बच्ची की हालत नाजुक है बताई जा रही है।