Reel Ke Nashe Me Hua Hadsa Video: सोशल मीडिया पर वायरल रील्स का नशा आजकल लोगों को खतरनाक हरकतों के लिए उकसा रहा है। बाइक स्टंट, सनरूफ पर खड़े होकर वीडियो बनाना और अब ट्रेन से लटककर रील बनाने जैसी हरकतें ट्रेंड बन गई हैं। हाल ही में, एक लड़की ने ट्रेन से लटककर रील बनाई, जो अंततः उसके लिए बेहद खतरनाक साबित हुई।
वीडियो में क्या दिखा?
इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में, लड़की को तेज रफ्तार ट्रेन के गेट पर लटकते हुए देखा जा सकता है। वह हवा का मज़ा लेते हुए रील बनाने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान, अचानक रास्ते में आए पेड़ और झाड़ियों से उसका सिर टकरा गया और वह संतुलन खोकर नीचे गिर पड़ी। यह हादसा देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं।
हालांकि, वीडियो अपलोड करने वाले अकाउंट ने कैप्शन में यह जानकारी दी कि लड़की को ज्यादा चोट नहीं आई है। घटना के बाद उसे बचाने के लिए आसपास के यात्रियों ने तुरंत मदद की।