Thursday, December 19, 2024
Homeहरियाणाजींद जिले के इन गांवों को सीएम सैनी ने दिया तोहफा, पेयजल...

जींद जिले के इन गांवों को सीएम सैनी ने दिया तोहफा, पेयजल आपूर्ति योजनाओं के तहत पानी के कनेक्शन की दी मंजूरी

चण्डीगढ़ :  हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नहर आधारित पेयजल आपूर्ति योजनाओं के तहत जिला जींद के गाँव खटकर, कासून, मोहनगढ़, कुचराना कलां, थुआ और चत्तर  के लिए पानी के आउटलेट कनेक्शन को मंजूरी प्रदान की है।

सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नई नहर आधारित जलापूर्ति योजना के तहत आगामी 15 वर्षों के भीतर मौजूदा घाटे को 25 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत पर लाया जाएगा।

वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उजीना डायवर्सन ड्रेन पर वी आर ब्रिज के पुनः निर्माण और डी आर ब्रिज के चौड़ीकरण कार्यों के लिए 1072.67 लाख रूपये की राशि को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के तहत इस पर त्वरित रूप से कार्यवाही कर इस घोषणा को अमलीजामा पहनाने का काम किया गया है।

सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उजीना डायवर्सन ड्रेन पर वी.आर. ब्रिज के पुननिर्माण के लिए 421.33 लाख रूपये की राशि को प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की है। उन्होंने बताया कि पुन्हाना से जुरहेड़ा तक उजीना डायवर्सन पर डी.आर. ब्रिज को चौड़ा करने और नवीनीकरण के लिए 651.34 लाख रुपये की राशि को प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular