Thursday, December 19, 2024
Homeशिक्षा24 दिसंबर को होगी मिशन बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा, अप्रैल से शुरू...

24 दिसंबर को होगी मिशन बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा, अप्रैल से शुरू होगा नया सत्र

शिक्षा विभाग और विकल्प फाउंडेशन के सहयोग से सुपर-100 और मिशन बुनियाद के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों की पढ़ाई अगले सत्र से अप्रैल में शुरू होगी। वहीं, इन कार्यक्रमों में पंजीकरण के लिए विभाग की तरफ से विद्यालय स्तर पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।

इन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों की तरफ से भी काफी रूझान देखने को मिल रहा है। 20 दिसंबर तक बुनियाद परीक्षा और 28 जनवरी तक सुपर-100 के लिए इच्छुक विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। मिशन बुनियाद में पंजीकरण के लिए आठवीं कक्षा और सुपर-100 के लिए 10वीं कक्षा में पढ़ने वाला विद्यार्थी आवेदन कर सकता है।

बता दें कि सुपर-100 कार्यक्रम में राजकीय स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को जेईई और नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। वहीं मिशन बुनियाद के तहत विद्यार्थियों को अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है।

24 दिसंबर को होगी मिशन बुनियाद की लेवल-1 की परीक्षा

मिशन बुनियाद की लेवल एक की परीक्षा 24 दिसंबर को होगी, जिसका परिणाम 20 जनवरी को घोषित किया जाएगा। इसके बाद लेवल-दो की परीक्षा 28 जनवरी को होगी, जिसका परिणाम सात फरवरी 2025 को जारी होगा। इसके बाद लेवल-तीन की परीक्षा 11 फरवरी को होगी, जिसका परिणाम 20 मार्च 2025 को घोषित किया जाएगा। 7 अप्रैल 2025 से नया सत्र शुरु करने की योजना तैयार की गई है।

5 फरवरी को होगी सुपर-100 लेवल-1 की परीक्षा

विकल्प फाउंडेशन के एक सदस्य प्रदीप कुमार ने बताया कि विभाग की तरफ से 2025-27 सत्र के दाखिलों के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। शेड्यूल के मुताबिक सुपर-100 लेवल-एक की परीक्षा 5 फरवरी 2025 को होगी, जिसका परिणाम 20 फरवरी को घोषित किया जाएगा। इसके बाद लेवल-दो की परीक्षा होगी।

इससे पहले जनवरी से शुरू होती थी आवेदन प्रक्रिया

पिछले वर्ष तक सुपर-100 और मिशन बुनियाद की आवेदन प्रक्रिया जनवरी से शुरू होती थी। फरवरी और मार्च में वार्षिक परीक्षाएं होने के चलते इस योजना में दाखिला प्रक्रिया में देरी हो जाती है। वार्षिक परीक्षाएं समाप्त होने के बाद अप्रैल में लेवल-1 और 2 की परीक्षा अप्रैल में होती थी।

इसमें काउंसिलिंग सहित अन्य काम पूरा करने के बाद जुलाई-अगस्त में कक्षाएं शुरू हो पाती थी। इसके चलते इनका पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पाता था। इसके चलते इस बार दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर की गई है।

वहीं, जनवरी में लेवल-1 और 2 की परीक्षा और काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद एक अप्रैल से शुरू होने वाले नए सत्र से इनकी भी कक्षाएं लगना शुरू हो जाएंगी। इससे पाठ्यक्रम पूरा कराने में विलंब नहीं होगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular