संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए गवर्नर के रुप में नियुक्त किया गया है। वो मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे। केंद्रीय कैबिनेट ने सोमवार को नए गवर्नर के रूप में उनके नाम को मंजूरी दी। मल्होत्रा आरबीआई के 26वें गवर्नर होंगे और वो 11 दिसंबर को पदभार ग्रहण करेंगे।
बता दें कि संजय मल्होत्रा 1990 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस (IAS) अधिकारी हैं। उनके पास आईआईटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की डिग्री है। वो प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स भी हैं। दास का कार्यकाल मंगलवार को खत्म हो जाएगा।