Friday, December 27, 2024
Homeदिल्लीदिल्ली चुनाव को लेकर BJP ने लॉन्च किया पोस्टर, 'अब नहीं सहेंगे...

दिल्ली चुनाव को लेकर BJP ने लॉन्च किया पोस्टर, ‘अब नहीं सहेंगे बदल के रहेंगे’

Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहें और ऐसे में केजरीवाल सरकार को टक्कर देने के लिए बीजेपी (BJP) ने एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नया नारा ‘अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’ जारी किया है। बीजेपी, आम आदमी पार्टी (AAP) के 10 साल पुरानी सत्ता को चुनौती देने के लिए प्रदूषण, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को चुना है।

इसको लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने अपनी मंशा जाहिर करते हुए साफ कर दिया है कि अब और आप सरकार को नहीं सहेंगे। इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे’ का नारा दिल्ली की जनता की आवाज है। जब हमने बीजेपी के संकल्प पत्र के लिए लोगों से सुझाव मांगे तो लोगों ने कहा कि वे भ्रष्ट दिल्ली सरकार को सत्ता से हटाना चाहते हैं।”

बता दें कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 2025 के जनवरी-फरवरी में चुनाव हो सकते हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने तरीके से रणनीति को तैयार कर रही हैं।

वहीं दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, बीजेपी चाहे कोई भी पोस्टर लगाए लेकिन आज जो दिल्ली के लोग और व्यापारी दहशत में जी रहे हैं उसकी जवाबदेही बीजेपी की है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular