Rohtak News : हरियाणा के रोहतक जिले के किलोई गांव में बारातियों पर अंधाधुंध फायरिंग में फाइनेंसर की मौत हो गई और उसका साथी गंभरी रूप घायल हो गया। वारदात सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।मृतक की पहचान झज्जर जिले के गांव डीघल निवासी मंजीत के रूप में हुई है। वहीं गांव बलम निवासी मंदीप गोली लगने से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, रोहतक के गांव किलोई में शुक्रवार रात को डीघल गांव से बारात आई थी। इसी बारात में झज्जर के गांव डीघल निवासी मंजीत व गांव बलम निवासी मंदीप भी आए हुए थे।
शादी समारोह चल रहा था। इसी दौरान स्कार्पियो में सवार होकर हथियारबंद बदमाश आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। वारदात में मंजीत व मंदीप गोलियां लगी।
दोनों को उपचार के रोहतक पीजीआई में लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मंजीत को मृत घोषित कर दिया। वहीं मंदीप का उपचार चल रहा है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है।