Saturday, January 4, 2025
Homeदेशनारनौल में दर्दनाक सड़क हादसा, 2 व्यापारियों की मौत, 3 घायल

नारनौल में दर्दनाक सड़क हादसा, 2 व्यापारियों की मौत, 3 घायल

नारनौल में नेशनल हाईवे 11 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो 2 व्यापारियों की मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में मृतक के बेटे समेत तीन अन्य घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दो को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार नारनौल के मोहल्ला पुरानी सराय निवासी व्यापारी पंकज लखेरा और एक अन्य व्यापारी मोहल्ला चांदुवाड़ा निवासी अरविंद उर्फ लाला लखेरा सोनीपत में एक शादी समारोह में गए थे।

वहां से रात को करीब 3 बजे नारनौल वापस आते समय नींद की झपकी लगी और कार हाईवे पर बने फ्लाई ओवर के डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे में ड्राइवर पंकज, ड्राइवर सीट के पीछे बैठे अरविंद की मौके पर ही मौत हो गई।

इस सड़क हादसे में मृतक पंकज का 17 वर्षीय बेटा लव कुमार उर्फ लकी, एक अन्य युवक 25 वर्षीय प्रवीण और एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से राहगीरों ने हादसे की सूचना डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular