Tuesday, January 14, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक PGI परिसर में अब बाहर से आकर रेहडी संचालक खुला खाना...

रोहतक PGI परिसर में अब बाहर से आकर रेहडी संचालक खुला खाना नहीं बेच सकेंगे

Rohtak News : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय रोहतक (Rohtak PGIMS) के परिसर में अब बाहर से आकर रेहडी संचालक खुला खाना नहीं बेच सकेंगे।

आमजन के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए कुलपति डॉ.एच.के. अग्रवाल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं कि कोई भी रेहडी चालक मेडिकल मोड से परिसर के अंदर तक रेहडी लेकर नहीं आएगा।

कुलपति डॉ.एच.के. अग्रवाल के आदेशों पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों द्वारा मेडिकल मोेड से पीजीआईएमएस परिसर का निरीक्षण किया गया और मेडिकल मोड के बाहर लगे रेहडी संचालकों को उन्हें वहां से हटाने के आदेश जारी किए और उन्हें बताया कि भविष्य में यहां रेहडियां मिलीं तो कानूनी प्रकिया के तहत कार्यवाही की जाएगी।

कुलपति डॉ. एच.के. अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल में मरीज आते हैं ऐसे में ये रेहडी वाले धूल मिट्टी और अनहाईजीनिक खाने की चीजें मरीजों व उनके परिजनों को परोसते हैं। ऐसे में मरीजों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है और मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड किसी भी हॉल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि सुरक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि परिसर के अंदर कोई रेहडी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि साफ सफाई के माध्यम से हम आधी बिमारियों से बचाव कर सकते हैं, ऐसे में वें परिसर के अंदर गंदगी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि वें समय-समय पर निरीक्षण करते रहें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular