अंबाला: सर्दियां आते ही उत्तर भारत समेत हरियाणा में ठिठुरन के साथ कोहरे का कहर बढ़ने लगता है और बढ़ते कोहरे की वजह से ज्यादातर ट्रेनें या तो अपने निर्धारित समय से लेट चल रही होती हैं या फिर कैंसिल हो जाती है। लेकिन अब रेलवे विभाग एक नई योजना लेकर आया है जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी नहीं होगी।
यात्रियों को पहले ही मिलेगी कैंसिल ट्रेनों की जानकारी
दरअसल रेल विभाग ने ऐसी ट्रेनों की लिस्ट जारी की है जिनके कैंसिल होने की संभावना ज्यादा रहती है। इस लिस्ट की मदद से यात्री उस ट्रेन की टिकट बुक करवा सकता है जिसके कैंसिल होने के चांस कम हैं। उनको इस बात की जानकारी रहेगी कि किस ट्रेन के कैंसिल होने की संभावना ज्यादा है।
इस योजना से ट्रेन लेट या ट्रेन कैंसिल होने की समस्या से छुटकारा मिलेगा। ये ही नहीं, इसके अगर कोई ट्रेन रद्द होती है, तो यात्रियों को टिकट का पूरा पैसा रिफंड किया जाएगा।
रेल विभाग ने ये लिस्ट 28 फरवरी तक के लिए जारी की है। दरअसल रेल विभाग अब उन ट्रेनों की लिस्ट पहले ही जारी कर रहा है जिनके कैंसिल होने के चांस ज्यादा है। लिस्ट के माध्यम से रेल में सफर करने वाले लोग उन ट्रेनों में अपनी बुकिंग करेंगे। जिनके कैंसिल होने के चांसेस काफी कम हैं.
रेलवे की इस स्कीम से बचेंगे पैसे
रेल विभाग की इस नई योजना से लोगों के समय और पैसों की बचत तो होगी ही और साथ ही इससे रेल विभाग की समस्या का निवारण भी होगा। वहीं दूसरी तरफ अपनी मंजिल तक पहुंचने वाले लोगों को आखिरी समय पर ट्रेन कैंसिलेशन की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। फिर भी किसी कारण से अगर ट्रेन कैंसिल होती है तो उसका पूरा पैसा यात्रियों को रिफंड दिया जाएगा।