Friday, December 27, 2024
HomeहरियाणारोहतकRohtak News : सीआईए टीम ने अवैध हथियार सहित युवक को किया...

Rohtak News : सीआईए टीम ने अवैध हथियार सहित युवक को किया गिरफ्तार, 2 देसी पिस्तौल और 7 रौंद बरामद

Rohtak News : सीआईए-1 स्टाफ की टीम ने युवक को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया गया है। युवक से दो देसी पिस्तौल 7 रौंद बरामद हुआ है। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर किया गया है।

प्रभारी सीआईए-1 स्टाफ निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि स.उप.नि. अमित के नेतृत्व में सीआईए-1 स्टाफ की टीम हनुमान मंदिर खरावड के पास गश्त में मौजूद थी। सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए खेडी साध नौनन्द रोड आईएमटी रोहतक नौनन्द मोड के पास से खडे़ युवक को शक के आधार पर काबू किया गया।

युवक की पहचान शिव उर्फ छोटा बिडलान पुत्र सुनील निवासी खानगाहा मौहल्ला महम के रूप में हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर शिव के पास मिले पीठ्ठू बैग से दो देसी पिस्तौल व 7 रौंद बरामद हुआ है।

युवक के खिलाफ थाना आईएमटी मे अभियोग संख्या 401/2024 अंकित कर गिरफ्तार किया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular