Wednesday, December 4, 2024
HomeGT एक्सक्लूसिवपत्नी को खुश करने के 5 आसान तरीका, जानिए क्या है खास

पत्नी को खुश करने के 5 आसान तरीका, जानिए क्या है खास

धीरेंद्र कुमार शुक्ला

अक्सर शादी बात लोग अपने काम धाम को लेकर बिजी हो जाते हैं.इस दौरान वो यह भूल जाते हैं कि जिनके साथ उनकी शादी हुई है। उनका ध्यान उनकी केयर करना भी उन्हीं का काम कई बार ऐसा होता है। कभी कभी पत्नी कुछ कह नहीं पाती और अंदर ही अंदर पति से नाराज रहती है। अगर ऐसा आपके साथ हो रहा है तो आज हम आपको पांच ऐसे उपाय बताएंगे जिससे आपकी पत्नी हमेशा खुश रहेगी.

महंगे महंगे गिफ्टों की शौकीन होती है पत्नियाँ

आमतौर पर देखा जाता है कि पत्तियों को महंगे महंगे गिफ्ट बहुत पसंद आते हैं। ऐसे में अगर आपकी पत्नी आपसे नाराज है या फिर खुश नहीं रहती तो उसे खुश करने के लिए महंगे महंगे गिफ्ट पत्नी को देना चाहिए। लेकिन यह सिर्फ एक तरीका लेकिन एक रिश्ते में सबसे अहम बात सिर्फ पैसा नहीं होती पैसे से बढ़कर इमोशंस होते हैं फीलिंग होती हैं। हम बता रहे हैं कुछ ऐसे तरीके जिनसे आपको पत्नी से इमोशनली ज्यादा कनेक्ट हो सकेंगे। और उन्हें खुश रखने और हैप्पी मैरिड लाइफ जीने में मदद मिलेगी।

पत्नी को खुश करने का दूसरा तरीका

शादी के बाद बहुत कम ऐसे पति हैं जो अपनी पत्नियों से प्यार का इजहार करते हैं। उन्हें आप डायमंड रिंग की जगह सिर्फ एक गुलाब की काली दे देंगे तो आपकी पत्नी आपसे ज्यादा खुश रहेगी। क्योंकि किसी भी रिश्ते के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है प्यार का जताना। प्यार और फीलिंग जाहिर करते रहेंगे तो पत्नी आपसे इमोशनली ज्यादा कनेक्ट होती रहेगी। और उनमें या भावना नहीं आएगी कि उन्हें आप प्यार नहीं करते।

तीसरा तरीका

माना आपके ऑफिस में बहुत काम होते हैं और आप बहुत बिजी रहते हैं लेकिन इन सबके बीच आप यह बिल्कुल ना भूले कि जितना जरूरी आपके लिए काम है। उतना ही जरूरी आपके लिए आपका रिश्ता है। आपकी पत्नी है उसको समय देना है। उसके साथ टाइम स्पेंड करना है। उन्हें यह एहसास करवाएं की आप उनके साथ है। समय न देने पर पत्नी अकेला महसूस करती है। जो उनमें नेगेटिव फिलिंग्स बढ़ता है या रिश्ते को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता।

चौथा एक विशेष तरीका

अपनी पत्नी से रोज इस तरीके से बात करें जैसे कि आप उनके साथ अपने काम से ज्यादा उसको जरूरी समझते हैं। इसके लिए हर समय एक बेस्ट फ्रेंड की तरह अपनी वाइफ के साथ मस्ती करते रहे। इससे दोनों में फिलिंग्स और वाइफ की नजरों में आपकी अहमियत और बढ़ती है।

पांचवा और आखिरी तरीका

पत्तियों को खुश करने के लिए सबसे आसान तरीका होता है। कि बच्चों को संभालने का जिम्मा अपने हाथ ले ले। और यह ध्यान रखें की घर और बच्चे दोनों आपके भी हैं। इसलिए जितनी जिम्मेदार पत्नी है उतने ही जिम्मेदार आप भी है। सिर्फ पत्नी को अगर यह दोनों चीज संभालने पड़े तो काफी चिड़चिड़ी सी हो जाती हैं। और इसका प्रभाव सीधे आपके रिश्ते में पड़ता है। इसलिए इन दोनों चीजों में आपस में समझौता कर बेस्ट फ्रेंड की तरह दोनों मस्ती करते हुए लाइक को इंजॉय करें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular