Haryana Weather Updates : हरियाणा में मौसम लगातार अपने रंग बदल रहा है। अभी कड़ाके की हाड़ कंपा देने वाली ठंड नदारद है। सम्पूर्ण इलाके में नमीं की मात्रा कम होने से कोहरा धुंध और बारिश भी हरियाणा में अभी नहीं दिखाई दे रही है। दूसरे पखवाड़े में ठंड अपने तेवरों को जरूर दिखाएगी।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि दिसंबर महीना शुरू हो गया है परन्तु दिसंबर महीने के पहले पखवाड़े में भी बारिश की गतिविधियों की कोई संभावना नहीं बन रही है। हालांकि की दिसंबर महीने के दूसरे पखवाड़े में बारिश के आसार दिखाई दे रहे हैं।
अगर बात करें पिछले साल की तो नवंबर महीने में हरियाणा में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज हुई थी । इस साल अक्टूबर और नवंबर महीने में जेट धाराओं के उतरायण होने की वजह से केवल कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से केवल उत्तरी पर्वतीय इलाकों में हल्की बर्फबारी ही हों रही है जबकि मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में बारिश नदारद है जिसकी वजह से ठंड के तेवर भी ढीलें है तापमान सामान्य के आसपास बने हुए हैं। दिसम्बर महीने की शुरुआत हो चुकी है सम्पूर्ण मैदानी राज्यों से बारिश के साथ ठंड के रूप धुंध कोहरा और कोल्ड वेब भी लगातार गायब हैं कड़ाके की हाड़ कंपा देने वाली ठंड के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
दिसम्बर महीने के अंत तक कुल 6-7 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे जिसमें दूसरे पखवाड़े वाले दो पश्चिमी विक्षोभ मध्यम श्रेणी की वजह से बारिश की गतिविधियों की संभावना है। दिसम्बर महीने में दुसरे सप्ताह से धीरे-धीरे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और दुसरे पखवाड़े की शुरुआत से तापमान में ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी और सम्पूर्ण इलाके में कड़ाके की हाड़ कंपा देने वाली ठंड से आमजन को रूबरू होना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें : PM नरेंद्र मोदी पानीपत से 9 दिसंबर को देशव्यापी बीमा सखी योजना का करेंगे शुभारंभ