Wednesday, February 5, 2025
Homeहरियाणारोहतकमेडिकल ऑफिसर के रिक्त पदों को भरने हेतु PGI ने शांतिपूर्ण करवाई...

मेडिकल ऑफिसर के रिक्त पदों को भरने हेतु PGI ने शांतिपूर्ण करवाई परीक्षा

रोहतक। पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा 1 दिसंबर को दोपहर 12ः 30 बजे से 2 बजे के बीच स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा सरकार में चिकित्सा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए कुलपति डॉ एच के अग्रवाल के दिशा निर्देशन में एक लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया गया।

कुलपति डॉ एच के अग्रवाल ने कहा कि विश्वविद्यालय अपनी पारदर्शिता के लिए पूरे देश में अपनी एक अलग पहचान रखता है इस पर खरा उतरते हुए आज यह है महत्वपूर्ण परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करवाई गई। डॉ अग्रवाल ने कहा कि वह आज की इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए डॉ ध्रुव चौधरी, डॉक्टर अमरीश भागोल की टीम व संस्थान के सभी कर्मचारियों का तहे दिल से धन्यवाद व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस परीक्षा को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा सरकार मे 777 मेडिकल अफसर लगाने के लिए यह परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। इस परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित करवाने के लिए वे जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का भी धन्यवाद व्यक्त करते हैं। डॉ एच के अग्रवाल ने बताया कि पूरे शहर में करीब 33 सेंटर बनाए गए थे , जिसके लिए हर केंद्र पर पूरे पेपर के दौरान मौजूद रहकर फ्लाइंग स्क्वॉड ने लगातार निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान मोबाइल जैमर लगाए गए थे,वहीं सभी उम्मीदवारों की बायोमेट्रिक हाजिरी ली गई और परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में हुई इसके साथ ही सभी उम्मीदवारों की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी करवाई गई।
डीन एकेडमीक अफेयर्स डॉ ध्रुव चौधरी ने बताया कि परीक्षा की महत्वता को देखते हुए डीजीएचएस पंचकूला से सभी परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने के लिए चार टीम में विशेष रूप से आई हुई थी।
परीक्षा नियंत्रक डॉ अमरीश भागोल ने बताया कि कुलपति डॉ एच के अग्रवाल के साथ उन्होंने करीब आधा दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया ,वहीं निदेशक डॉक्टर एस के सिंघल ने पीजीआई के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
डॉ अमरीश ने बताया कि परीक्षा के लिए करीब 7994 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिनकी आज परीक्षा ली गई।
उन्होंने बताया कि आज रात तक सभी प्रश्न पत्र और उत्तरकुंजी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डाल दी जाएगी। डॉ अमरीश ने बताया कि 2 से 4 दिसंबर तक उम्मीदवारों से ऑब्जेक्शन मांगे गए हैं जो विभाग की ईमेल आईडी [email protected] पर शाम 5:00 तक भेज सकते हैं। उन्होंने बताया कि 5 दिसंबर को एक्सपर्ट की टीम द्वारा उन ऑब्जेक्शन पर अध्ययन किया जाएगा और उसी दिन रात्रि तक अंतिम आंसर की अपलोड कर दी जाएगी।
डॉ अमरीश ने बताया कि 6 दिसंबर को लिखित परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार नवीनतम अपडेट के लिए विश्वविद्यालय व डीजीएचएस की वेबसाइट चेक कर सकते हैं।
डॉ ध्रुव ने बताया कि उम्मीदवारों को अपने प्रवेश पत्र और सरकार द्वारा जारी एक फोटो पहचान प्रमाण के अलावा कुछ भी ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। इस अवसर पर डॉक्टर आरके शर्मा, डॉक्टर जतिन लाल भी उपस्थित रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular