Weather Update Haryana : हरियाणा के मौसम में मिजाज में लगातार बदलाव आ रहा है। कई जिलों में एक्यूआई बेहद खराब दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 2 दिसंबर तक राज्य में मौसम खुश्क रहने की संभावना है।
मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी हुई जैसे ही यह कमजोर मौसमी प्रणाली सम्पूर्ण इलाके से आगे निकली वैसे ही उत्तरी बर्फिली हवाओं से सम्पूर्ण इलाके में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। आमजन को ठंड से रूबरू होना पड़ रहा है ।
गुरुवार को हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है और सम्पूर्ण इलाके में तापमान सामान्य से नीचे बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें- Rohtak News : समाधान शिविर अब सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगा
हरियाणा दिल्ली-एनसीआर में एक दो स्थानों को छोड़कर रात्रि तापमान एक अंक में पहुंच गया है। हिसार का रात्रि तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है साथ ही साथ सुबह हल्का कोहरा भी देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में लगातार मौसम में बदलाव और तापमान में उतार चढाव देखने को मिलेगा। क्योंकि लगातार कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहें हैं। जबतक मध्य श्रेणी की सक्रिय मौसम प्रणाली नहीं आएगी। जब तक सम्पूर्ण इलाके में मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा। बंगाल की खाड़ी पर सक्रिय समुंद्री तुफान का हरियाणा एनसीआर दिल्ली पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा।