Monday, November 25, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक पुलिस को बड़ी सफलता : अवैध हथियारों सहित युवक को दबोचा, 8...

रोहतक पुलिस को बड़ी सफलता : अवैध हथियारों सहित युवक को दबोचा, 8 पिस्तौल व 24 रौंद बरामद, 3 दिन के रिमांड पर लिया

रोहतक पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीआईए-2 स्टाफ की टीम ने गाड़ी सवार युवक को अवैध हथियार सहित काबू करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपी से 8 पिस्तौल व 24 रौंद बरामद हुए हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना पीजीआईएमएस में शस्त्र अधिनियम के तहत  मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

एएसपी श्री वाई.वी.आर. शशी शेखर ने बताया कि स.उप.नि. कुलदीप के नेतृत्व में सीआईए-2 स्टाफ की टीम रोहतक झज्जर रोड के पास गश्त मे मौजूद थी।  गश्त के दौरान सूचना मिली की युवक अपराधी प्रवृति का है और बिना नम्बर प्लेट की गाड़ा में अवैध हथियार सहित घूम रहा है। सूचना के आधार पर तुंरत कार्रवाई करते हुए रोहतक झज्जर रोड नजदीक केन्द्रीय विधालय के पास नाकाबंदी करते हुये वाहनों की चेकिंग करनी शुरू की। रुपया चौक की तरफ से आ रहे गाड़ी सवार युवक को रुकने का इशारा किया।

युवक पुलिस टीम को देखकर आरोी भागने लगा। इसी दौरान युवक की गाड़ी बंद हो गई। युवक को काबू किया गया। युवक की पहचान साहिल उर्फ सोनू पुत्र नरसिंह निवासी डिघल झज्जर के रुप मे हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर गाड़ी की सीट पर रखे पीठ्ठू बैग से भारी मात्रा मे हथियार मिले जो कुल 8 पिस्तौल 24 जिंदा रौंद बरामद हुआ है। आरोपी सन्नी निवासी रिटौली का साथी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular