Friday, December 27, 2024
Homeदिल्लीकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से विकास पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल...

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से विकास पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने की मुलाकात

Haryana News : हरियाणा के विकास,पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की और केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी विस्तार से चर्चा की।

विकास पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पवार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट वार्ता हुई है और केंद्र में प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को अंत्योदय की भावना से आगे बढ़ाने को लेकर बातचीत हुई है।

कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से भारत तरक्की की राह पर चल रहा है और जिस तरह से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को सशक्त किया जा रहा है। आज भारत देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा इतनी मजबूत है कि कोई भी दुश्मन भारत की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत भारत 2047 तक विकसित भारत बनकर उभरेगा।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने सभी संकल्प पत्रों से जुड़े प्रमुख वादों को आज पूरा कर रही है। अंत्योदय की भावना से सभी योजनाओं को लागू कर बुनियादी ढांचे को भी मजबूत किया जा रहा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular