रोहतक : हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वायु गुणवत्ता के दृष्टिïगत लागू किए गए ग्रेप-4 चरण की हिदायतों के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होंने जिलावार समीक्षा करते हुए उपायुक्तों को इन हिदायतों की सख्ती से अनुपालना सुनिश्चित करवाने को कहा।
मुख्य सचिव विवेक जोशी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल जिलों के उपायुक्तों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ ग्रेप-4 चरण की हिदायतों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्माण एवं डिमोलिशन गतिविधियों, सड़क पर धूल प्रबंधन, शहरी क्षेत्रों में ठोस कचरा प्रबंधन वाहनों की स्थिति शिक्षण संस्थाओं में ऑनलाइन कक्षाएं व औद्योगिक ईकाइयों से संबंधित गतिविधियों के क्रियान्वयन की समीक्षा की।
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ग्रेप-4 चरण की हिदायतों का सख्ती से क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिला में ग्रेप-एक से चार चरणों की हिदायतों के अनुसार संबंधित निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया गया है तथा अब तक 23 लाख रुपए के चालान किए गए है। संबंधित उपमंडलाधीशों की अध्यक्षता में निगरानी टीमें गठित की गई है। शहरी क्षेत्रों में भी निगरानी टीमें निरंतर निगरानी कर रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे शहर में हिदायतों अनुसार निर्माणाधीन स्थलों को तुरंत बंद करवाएं तथा नियमानुसार चालान करें। नगर निगम द्वारा कचरा को जलाने की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया, अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, सहायक आयुक्त प्रशिक्षु अभिनव सिवाच, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण की सचिव मेजर गायत्री अहलावत सहित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, एचएसआईआईडीसी, लोक निर्माण, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण व संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।