Thursday, November 21, 2024
HomeहरियाणारोहतकAir pollution : एक्यूआई में सुधार के बाद भी देश का छठा...

Air pollution : एक्यूआई में सुधार के बाद भी देश का छठा प्रदूषित शहर बना रोहतक

Air pollution in Rohtak : एक्यूआई में सुधार के बाद भी रोहतक शहर देश का छठा प्रदूषित शहर बन चुका है।  मंगलवार अलसुबह एक्यूआई 400 के पार था। जबकि सुबह 11 बजे तक यह एक्यूआई 345 के स्तर पर आ चुका था। इतनी गिरावट के बाद भी वायु गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं है। ऐसे में शादियों के सीजन में भी लोग धूम धड़ाके से पटाके जला रहे है। जिनसे निकलने वाले धुएं के कारण भी एक्यूआई का स्तर बढ़ता है।

प्रदूषण के बढ़ते खतरे व ग्रैप-4 लागू होने के बाद भी लोग सचेत नहीं हुए। यही वजह है कि लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है।

बता दें कि एक्यूआई रविवार को अधिकतम 480 पहुंच गया था इसका न्यूनतम स्तर 270 रहा। वहीं सोमवार को भी हवा की गुणवत्ता बहुत की खरार श्रेणी में रही। आंकड़ों के हिसाब से रोहतक देश के प्रदूषित शहरों की सूची में चौथे स्थान पर रहा, और अब छठे स्थान पर आ चुका है। स्मॉग की चादर छाए रहने के चलते दिनभर औसत एक्यूआई 300 से ऊपर बना रहा। जिले में जगह-जगह कूड़ा जलाया जा रहा है, कहीं निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी हैं। धुंआ छोड़ते वाहन भी बेरोकटोक सड़कों पर दौड़ रहे हैं। इसके लिए प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई विशेष तैयारी तक नहीं की गई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular