Mount Kilimanjaro: केरल के अलापुझा जिले के चेरथला की रहने वाली 13 वर्षीय अन्ना मैरी ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को फतह कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। इसके साथ वे सबसे कम उम्र की महिलाओं में से एक बन गईं हैं जिसने ये कमाल किया हो। इस बहादुरी के लिए मैरी को स्थानीय गाइडों सिम्बा नाम दिया है।
बता दें कि मैरी ने इससे पहले जुलाई में हिमालय में फ्रेंडशिप माउंट पर विजय प्राप्त की थी। इसके साथ ही अन्ना ने शिखर पर ताइक्वांडो पूमसे (पैटर्न) और किक्स का प्रदर्शन भी किया।