Haryana News : सर्दी के मौसम पड़ने वाली धुंध को देखते हुए यातायात पुलिस और आरटीओ विभाग ने ट्रैक्टर-ट्रालियों ऑटो रिक्शा पर टेप लगाकर अभियान की शुरुआत की। सर्दी के मौसम विशेषकर धुन्ध मे वाहन चालको को सावधानी बरतने के दिशा-निर्देश दिये जा रहें हैं।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के मार्गदर्शन में डीएसपी यातायात ओमप्रकाश के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस द्वारा आरटीओ विभाग के साथ मिलकर वाहनों पर लगाई रिफ्लेक्टर टेप लगाई जा रही हैं। धुंध में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दोनों विभागों द्वारा वाहनों पर रेडियम टेप और रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान की शुरुआत की गई है।
यातायात डीएसपी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के निर्देशों का पालन करते हुए इस अभियान को चलाया गया है। उन्होंने कहा कि सर्दियों में अधिक धुंध के दौरान अकसर सड़कों पर आगे चल रहे वाहन भी नजर नहीं आते हैं ऐसे में दुर्घटना होनें की सम्भावना रहती है, जिसमें कई बार कई लोगों की जान तक चली जाती है। रिफ्लेक्टर टेप लगने से धुंध में चलते समय नजर आते हैं जिससे सड़क दुर्घटना की सम्भावना कम रहती है।
एसएचओ शहर ट्रैफिक निरीक्षक गुरनाम सिंह ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम अपने निजी वाहनों पर रेडियम टेप लगाएं क्योकि जब पीछे वाले वाहन की लाइट पड़ती है तो यह चमकने लग जाती है। इससे पीछे वाले वाहन चालक को पता चल जाता है कि उसके आगे कोई अन्य वाहन चल रहा है। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में वाहन चालकों को खास सतर्कता बरतते हुए वाहन चलाने की आवश्यकता है। ठंड के मौसम में कोहरे के कारण सड़क हादसों के मामले बढ़ जाते हैं। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है। इस मौके पर उप निरीक्षक जय कुमार, राम चन्द्र, मुख्य सिपाही सुभाष, होमगार्ड पंकज सत्यनारायण व देवी लाल मौजूद थे।