Friday, November 15, 2024
Homeहरियाणाचरखी दादरी जिले में डीएपी के लिए मारामारी, नेशनल हाइवे पर लगी...

चरखी दादरी जिले में डीएपी के लिए मारामारी, नेशनल हाइवे पर लगी किसानों की लंबी लाइनें

Charkhi Dadri News : चरखी दादरी जिले में डीएपी के लिए मारामारी जारी है। रबी सीजन की फसलों की बिजाई का समय निकला जा रहा है, लेकिन किसानों को जरूरत के मुताबिक डीएपी खाद उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। जिसके चलते डीएपी आने की सूचना मिलते ही किसानों की भीड़ उमड़ पड़ती है।

यहीं हाल शुक्रवार को बाढ़ड़ा में देखने को मिला जहां डीएपी आते ही किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को को रोकने के लिए पुलिस कर्मियों को पसीना बहाना पड़ा। खाद बिक्री केंद्र के गेट को भी बंद करना पड़ा जिसके बाद पैक्स के सामने शुक्रवार 12 बजे नेशनल हाइवे 334 बी पर किसानों की लंबी लाइन देखने को मिली। वहीं खाद नहीं मिलने पर किसानों में रोष भी देखने को मिला।

गेट बंद होने के बाद बाहर खड़े किसान

बता दें कि शुक्रवार को बाढ़ड़ा पैक्स पर 380 डीएपी के बैग पहुंचे थे। जिसकी सूचना मिलते ही काफी संख्या में किसान खाद बिक्री केद्र पर पहुंचे। डीएपी किल्लत का सामना कर रहे किसानों की अधिक भीड़ उमड़ने के कारण उसको व्यवस्थित करने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी। जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में टोकन जारी कर डीएपी वितरण का कार्य शुरू किया गया। पुलिस आने के बावजूद भी अधिक भीड़ होने के कारण खाद बिक्री केंद्र के मैन गेट को बंद करना पड़ा। जिसके बाद किसानों ने पैक्स के सामने ही नेशनल हाइवे 334 बी पर लंबी लाइन लगा दी।

वहीं खाद किल्लत को लेकर बाढ़ड़ा पैक्स प्रबंधक जयबी मलिक ने कहा कि आज 380 बैग डीएपी के आए हैं। किसानों की भीड़ को देखते हुए उन्हें टोकन जारी कर प्रति व्यक्ति एक बैग वितरित किया जा रहा है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular