Haryana News : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व पर ने हरियाणा के किसानों को तोहफा दिया है। प्रदेश के 2 लाख 62 हज़ार किसानों को 300 करोड़ रुपये की बोनस राशि जारी की। इस अवसर पर विधायकराम कुमार गौतम, रणधीर पनिहार, विनोद भ्याना और देवेंद्र कादियान भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए खरीफ-2024 के दौरान प्रतिकूल मौसम की स्थिति के कारण राज्य में उत्पादित की जा रही कृषि एवं बागवानी फसलों पर 2000 रुपये प्रति एकड़ बोनस देने का फैसला किया। मुख्यमंत्री द्वारा 16 अगस्त, 2024 को पहली किस्त की अदायगी के रूप में अब तक 496 करोड़ रुपये की बोनस राशि सीधे 5 लाख 80 हज़ार किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई थी। आज दूसरी किस्त के रूप में 300 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।
उन्होंने कहा कि मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जिन किसानों ने अपना पंजीकरण करवाया हुआ है, उन सभी किसानों को यह बोनस राशि दी जाएगी। कुल 1380 करोड़ रुपये की राशि किसानों को दी जानी है। अभी तक दो किस्तों में भुगतान किया जा चुका है। इसी कड़ी में तीसरी किस्त के रूप में शेष 4 लाख 94 हज़ार किसानों की बोनस राशि 580 करोड़ रुपये भी अगले 10 से 15 दिनों में डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खाते में वितरित कर दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण का भी किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए एक और पहल करते हुए व्हाट्सएप के माध्यम से 40 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण का भी शुभारंभ किया। इससे अब किसानों के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए जाएंगे। जैसे ही उसकी मिट्टी के नमूने के परीक्षण के परिणाम पोर्टल पर ऑनलाइन हो जाएंगे, मृदा स्वास्थ्य कार्ड किसानों के व्हाट्सएप नंबर पर पहुंच जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर 3 वर्ष के बाद मृदा की जांच करके किसानों को अपने खेतों में बीज की मात्रा, आवश्यक उर्वरकों का उपयोग जैसी जानकारियां दी जाती हैं, जिससे किसान अधिक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं। इन मृदा स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार खाद डालने के लिये प्रोत्साहित होंगे। साथ ही, समय पर वितरण से किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का उपयोग बढ़ेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी।
वहीं नायब सिंह सैनी ने ‘विवादों से समाधान योजना’ का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत एन्हांसमेंट से संबंधित मुद्दों का समाधान होगा। यह योजना 15 नवंबर से अगले 6 महीनों तक लागू रहेगी। इसके तहत लगभग 7,000 प्लॉट धारकों को 550 करोड़ रुपये की राहत मिलेगी।
गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के अवसर पर हमारी सरकार ने अपना कमिटमेंट पूरा करते हुए ₹300 करोड़ की दूसरी किस्त जारी की है इसके लिए मैं सभी किसान भाइयों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। pic.twitter.com/28xdmnQdi7
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) November 15, 2024