Friday, December 27, 2024
Homeदेशहरियाणा में प्रीपेड बिजली मीटर लगाने की तैयारी : उपभोक्ता अपना कूपन...

हरियाणा में प्रीपेड बिजली मीटर लगाने की तैयारी : उपभोक्ता अपना कूपन रिचार्ज करवा कर बिजली ले पाएगा, विज ने दी जानकारी

चण्डीगढ/अंबाला : हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि हम जल्द ही बिजली व्यवस्था में विभिन्न सुधार करने जा रहे है जिसके तहत हम सभी जगह पर प्रीपेड बिजली के मीटर भी लगाने जा रहे हैं, जिससे लोगों के बिजली के बिलों को लेकर आने वाले विवादों में कमी आएगी क्योंकि प्रीपेड मीटर होगा तो जितने की बिजली उपभोक्ता को चाहिए तो उपभोक्ता अपना कूपन रिचार्ज करवा सकेगा।

विज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी अध्यक्षता में जब राज्य स्तरीय बैठक की गई थी तो उनके द्वारा बिजली बोर्ड के अधिकारियों को हिदायतें दी गई थी तो जल्द ही उन हिदायतों के मार्फत लोगों को फायदा होगा।

उन्होंने हिदायतों के संबंध में उदाहरण के तौर पर बताया कि जैसे कि राज्य के सभी ट्रांसफार्मर हैं तो उन पर कितना लोड है, यदि कम लोड का ट्रांसफार्मर है तो उसे अपग्रेड किया जाए। इसी प्रकार, बिजली की तारों की बात कही गई है कि तार पर कितना लोड है और वह कितने लोड की लगी हुई है, और अब कितना लोड बढ गया है, उस संबंध में भी कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि ये कुछ सुधार हैं जो प्रदेशभर पर हम करने जा रहे हैं।

नेता पार्टियों के होते हैं : विज

आगामी 13 नवंबर से हरियाणा विधानसभा सत्र शुरू होने पर नेता प्रतिपक्ष के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नेता पार्टियों के होते हैं, धडों के होते हैं लेकिन सामूहिक नहीं होते। कांग्रेस पार्टी नहीं हैं ये भिन्न-भिन्न धडाें का समूह हैं, इसलिए ये आपस में मिलकर नहीं बना सकते हैं इसी कारण से इनका अभी तक फैसला नहीं हुआ है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular