Friday, November 15, 2024
Homeदिल्लीPM Internship Scheme 2024: पीएम इंटर्नशिप के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम...

PM Internship Scheme 2024: पीएम इंटर्नशिप के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि बढ़ी , फटाफट ऐसे करें अप्लाई

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है।ऐसे में जो भी अभ्यर्थी तय तिथियों में फॉर्म भरने से वंचित हो गए हैं वे अब 15 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कर लें। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर आवेदन कर लें। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को जरूरी डॉक्यूमेंट्स के रूप में आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित डॉक्युमेंट, पासपोर्ट साइज फोटो आदि की जरूरत होगी।

ये कर सकते हैं आवेदन

इंटर्नशिप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का फुलटाइम जॉब या एजुकेशन में शामिल नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए ऑनलाइन व डिस्टेंस से पढ़ाई कर रहे छात्र इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए योग्य होंगे।

कितना मिलेगा स्टाइपेंड
इंटर्नशिप के लिए चुने गए अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार की ओर से 4500 रुपये दिए जायेंगे। कंपनियां अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) फंड से 500 देंगी। इस प्रकार से अभ्यर्थियों को कुल 5000 रुपये मासिक स्टाइपेंड प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा अभ्यर्थियों को 6 हजार रुपये एकमुश्त अनुदान भी प्रदान किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन

  • पीएम इंटर्नशिप स्कीम रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट
  • pminternship.mca.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्टर नाउ लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
  • अभ्यर्थी ध्यान रखें कि इसमें आवेदन के साथ किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है अर्थात इसके लिए निशुल्क आवेदन किया जा सकता है।
  • इंटर्नशिप से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

 

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular