गरिमा टाइम्स न्यूज. रोहतक : जब से प्रापर्टी आईडी व परिवार पहचान पत्र बनने शुरू हुए है तभी से ही आमजन को समस्या घेरे हुए है। निगम में रोजाना बीस से ज्यादा उपभोक्ता अपनी शिकायत लेकर उनके समाधान के लिए आते है। लेकिन उसके बाद भी उनमें से सिर्फ एक या दो शिकायतों का ही समाधान हो पाता है। वहीं रामगोपाल कॉलोनी में एक युवक का मकान 100 गज में बना हुआ है। लेकिन उसका प्रोपर्टी टैक्स 250 गज का आ रहा है। जिससे मकान मालिक काफी परेशान है।
रामागोपाल कॉलोनी निवासी अजीत ने बताया कि पिछले दो साल से इस टैक्स की समस्या को वह झेल रहा है। निगम की तरफ से इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पिछले साल में वार्डों में भी समाधान शिविर लग चुके है, नगर निगम के अंदर भी बहुत धक्के खा चुके है, फिर भी इसका कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। समाधान के चक्कर में दो निगम कमीश्नर बदले जा चुके है। उसके बाद भी इसका कहीं भी समाधान नहीं किया जा रहा है। यहीं नहीं इस तरह की अन्य भी बहुत सी शिकायतें है, जिनका समाधान अभी तक भी नहीं किया जा सका है। ऐसे में लोग चक्कर लगा-लगाकर परेशान हो चुके है।
वहीं दुर्गा कॉलोनी में भी मकान एक लेकिन टैक्स दिए जा रहे
दुर्गा कॉलोनी में एक प्लाट है, जिसमें मकान बना हुआ है, उसका कुछ हिस्सा खाली पड़ा हुआ है। लेकिन जब से वहां की प्रापर्टी आईडी बनी है, तभी से वहां के दो हाउस टैक्स दिए जा रहे है। सीएम विंडो तक शिकायत जा चुकी है, लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं किया गया है। ऐसे में उपभोक्ता को कैसे न्याय मिलेगा।