Thursday, November 14, 2024
Homeखेल जगतखिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी, ग्रुप C के सभी पदों पर 3...

खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी, ग्रुप C के सभी पदों पर 3 फीसदी आरक्षण बहाल करेगी सरकार

हरियाणा सरकार खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी भरी खबर जारी कर सकती है। जानकारी के मुताबिक ,सरकार ग्रुप सी के सभी विभागीय पदों पर 3 फीसदी आरक्षण दे सकती है।बता दें कि अब तक ग्रुप सी पदों पर मात्र सात विभागों में ही खिलाड़ियों की भर्ती का प्रावधान है। इससे पहले प्रदेश सरकार ने ग्रुप ए, बी, सी पदों में खेल कोटे का आरक्षण खत्म कर दिया था।

बाद में जब इसे बहाल किया तो सभी ग्रुप सी के एक साल में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से चयनित पदों का 3 फीसदी पदों की संख्या के बराबर कोटा तो बहाल कर दिया, मगर उसे पहले तो चार विभागों गृह, सेकेंडरी शिक्षा, प्राइमरी शिक्षा और खेल तक सीमित कर दिया गया।विरोध बढ़ने पर उसे बढ़ाकर 7 विभागों तक सीमित कर दिया गया। अब खिलाड़ियों की मांग है कि ग्रुप से के सभी विभागों में खिलाड़ियों को तीन फीसदी आरक्षण दिया जाए। जिसके बाद इस अहम मांग को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खुद कमान संभाल ली और उन्होंने इसकी जिम्मेदारी मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर को दे दी।

वहीं साथ ही आसार जताए जा रहे हैं कि खिलाडियों को आयु सीमा में भी छूट मिलने की संभावना है। जिन विभागों में आयु सीमा 42 साल से कम है, उनके लिए खिलाड़ियों को उम्र में छूट मिल सकती है। दरअसल खिलाड़ियों ने मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर से अनुरोध किया था कि जिन विभागों में आवेदन की उम्र 42 साल से कम है, उनमें खिलाड़ियों को तीन साल की छूट दी जाए ।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular