रोहतक के राजीव गांधी खेल स्टेडियम में रोजाना हजारों खिलाड़ी अपना अभ्यास करने के लिए आते है। लेकिन स्टेडियम में अव्यवस्था से हर खिलाडी परेशान है। स्टेडियम की सड़क किनारे लगे बिजली के पैनल पूरी तरह से खुले पड़े हुए है। कुछ पैनलों के तो दरवाजे तक टूटे पड़े हुए है। जबकि रोजाना उसी जगह से खिलाड़ियों का आवागमन होता है। फिर भी अधिकारियों को इस बात की कोई फ्रिक नहीं है कि इनके कारण हादसा भी हो सकता है।
खिलाड़ी जयकुमार, नसीब, ओमबीर, विजय, साहिल समेत अन्य खिलाड़ियों का कहना है कि यहां पर सभी बिजली के पैनलों की यहीं हालात है। सभी पैनल यहां पर खुले पड़ें हुए है। स्टेडियम में छोटे बच्चों से लेकर बड़े खिलाड़ी भी आते है। यहां पर नेशनल लेवल के गेम तक करवाए जाते है। अन्य राज्यों से भी खिलाड़ियों का आवागमन होता है। लेकिन उसके बाद भी स्टेडियम में व्यवस्था सुधर नहीं पाई है। यहीं नहीं बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था तक नहीं है। ऐसे में खिलाड़ियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
स्टेडियम के अंदर बड़ी बड़ी झाडि़यां तक उग आई
स्टेडियम के अंदर बड़ी बड़ी झाड़ियां तक उग आई है। ऐसे में वहां से जहरीले जीव जंतु तक निकलते रहते है। वहां के अधिकारियों का वहां पर साफ सफाई की तरफ भी कोई ध्यान नहीं है। स्टेडियम में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को अपने घर से ही पानी लेकर आना पड़ता है। हालांकि खिलाड़ियों का यह भी कहना है कि यहां पर स्टाफ की कमी के चलते भी काफी अव्यवस्थाए फैली हुई है। जिनका दो साल बाद तक भी कोई समाधान नहीं हो पाया है।