Tuesday, November 5, 2024
Homeहरियाणासावधान! बुलेट बाइक से पटाखों की आवाज निकालने वालों पर पड़ेगा भारी...

सावधान! बुलेट बाइक से पटाखों की आवाज निकालने वालों पर पड़ेगा भारी हर्जाना

Haryana News : पुलिस ने बुलेट बाइक से पटाखे बजाने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र वरुण सिंगला ने बुलेट बाइक पर पटाखे बजाकर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले तथा आमजन को परेशान करने वाले बुलेट मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ कारवाई करने बारे सभी प्रबन्धक थाना को निर्देश दिए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिन मोटरसाइकिल चालकों के पास कागजात पूरे न हो तो उनकी मोटरसाइकिल को इम्पाउंड किया जाए। निर्देशों के माध्यम से दुकानदारों को भी मोटरसाइकिल के साइलेन्सर बदली न करने के बारे भी हिदायत दी गई ।

पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों विशेषकर युवा वर्ग से अपील करते हुए कहा कि भविष्य में कोई भी बुलेट मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल पर पटाखे न बजाए क्योंकि इससे ध्वनि प्रदूषण तो होता है साथ में पटाखे की तेज आवाज होने से भय के कारण बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

उन्होंने कहा कि भविष्य में कोई भी बुलेट मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल पर पटाखे बजाएगा तो उसके खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने दुकानदारों विशेषकर बुलेट मोटरसाइकिल की रिपेयर करने वाले दुकानदारों को बुलेट मोटरसाइकिल का साइलेंसर बदली करेगा तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

इस बारे में जानकारी देते हुऐ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला में बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे बजाने वालों की शिकायतें मिलती रहती हैं। आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुऐ जिला पुलिस द्बारा इस सम्बन्ध में सख्त कार्रवाई करते हुए बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे बजाने वाले चालकों के चालान किए जाएंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular