गुरुग्राम : सोहना एलिवेटेड फ्लाईओवर पर सोमवार सुबह भीषण सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सड़क हादसे की जानकारी की मिलते ही मौके पर पहुंची भोंडसी थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, छात्र यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड रोड पर बोम्बे गोलचक्र के नीचे हादसा हो गया। तीनों छात्र जिस कार में सवार थे वह हादसे के बाद करीब 12 फुट तक उछल कर बोम्बे गोल चक्र के पिलर जा टकराई। कार की पिलर में इतनी जोरदार टक्कर लगी कि पिलर में लगे लोहे के सरिया तक नजर आने लगे। पिलर से टकराने के बाद जमीन पर गिरने के दौरान कार सोहना से गुरुग्राम की तरह जा रही बाइक और कार के ऊपर गिरी। हादसा इतना भीषण था कि दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक छात्रों की पहचान दिल्ली के घिटोरनी के नाथूपुर निवासी अक्षित (18) व दक्ष (19) के तौर पर हुई है। इस दुर्घटना में छात्रों का साथी ध्रुव गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं दूसरी कार के घायल चालक मोहित, निवासी सोहना तथा बाइक सवार ईश्वर निवासी पलवल भी घायल हैं।
अक्षित जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी और दक्ष केआर मंगलम यूनिवर्सिटी का छात्र था। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।