NEET PG 2024 : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट पोस्टग्रेजुएट 2024 (NEET PG 2024) का काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। अभ्यर्थी मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
जारी शेड्यूल के अनुसार, राउंड 1 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 17 नवंबर, 2024 को बंद हो जाएगी।वहीं, MCC चार राउंड में NEET PG काउंसलिंग 2024 आयोजित करेगी। जिसमें राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और स्ट्रे वैकेंसी राउंड शामिल है । रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 सितंबर से शुरू हुई थी। 20 नवंबर, 2024 को राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की घोषणा की जाएगी ।
बता दें कि NEET PG 2024 राउंड 1 काउंसलिंग 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 सितंबर को शुरू हुई और परीक्षा 11 अगस्त को आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 2,28,540 पंजीकृत उम्मीदवार थे, जिनमें से 2,16,136 उम्मीदवार दो पालियों में परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। NEET PG के नतीजे 23 अगस्त, 2024 को घोषित किए गए।
वेबसाइट पर ऐसे देखें शेड्यूल
- पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी mcc.nic.in पर जाएं।
- फिर होमपेज पर, NEET PG टैब पर क्लिक करें।
- अब स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।
- इसके बाद ‘PG काउंसलिंग 2024 शेड्यूल’ वाले लिंक पर क्लिक करें
- फिर स्क्रीन पर एक नया पेज पीडीएफ फाइल के साथ दिखाई देगा।
- अंत में पूरा शेड्यूल देखें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें।