Wednesday, October 30, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्‌डा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर...

रोहतक जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्‌डा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग फिर टली

Rohtak News : रोहतक जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्‌डा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बुधवार को फिर वोटिंग टाल दी गई है। बताया जा रहा है कि डिबार हुए पार्षदों पर कोई फैसला ना होने के कारण मीटिंग को टाला गया।

उपायुक्त अजय कुमार ने कहा डिबार पार्षदों पर पंजाब एवं हरियाणा कोर्ट का फैसला आने के बाद अविश्वास पर प्रक्रिया शुरू करेंगे। वहीं विपक्षी पार्षदों ने आरोप लगाया कि डीसी ने सरकार के दबाव में मीटिंग रद्द कर दी है।

इससे पहले उपायुक्त अजय कुमार ने 23 अक्टूबर को वोटिंग कर दिन तय किया था। लेकिन डीसी अजय कुमार की तबीयत ठीक न होने के कारण अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग नहीं हो सकी थी। इसके बाद वोटिंग के लिए 30 अक्टूबर का दिन तय किया गया था। कुछ दिन पहले 14 में से 10 पार्षदों ने मंजू हुड्डा के खिलाफ डीसी को ज्ञापन सौंपा था। पार्षदों ने मांग की थी कि मंजू हुड्डा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाए और वोटिंग कराई जाए।

बता दें कि पार्षद नीलम के बेटे को किडनैप करने के भी आरोप में सांपला थाना पुलिस ने राजेश सरकारी और उनकी पत्नी मंजू हुड्डा के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल दोनों फरार बताए जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव में गढ़ी सांपला किलोई सीट पर मंजू हुड्‌डा ने भाजपा के टिकट पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के सामने चुनाव लड़ा था।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular