Wednesday, October 30, 2024
Homeदिल्लीहरियाणा चुनाव में कांग्रेस का धांधली वाला आरोप ख़ारिज , EC ने...

हरियाणा चुनाव में कांग्रेस का धांधली वाला आरोप ख़ारिज , EC ने 1600 पेज का जवाब भेजकर दी नसीहत

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा लगाए गए धांधली के आरोपों को मंगलवार को चुनाव आयोग (EC) ने खारिज कर दिया। चुनाव आयोग ने 1600 पेजों का जवाब भेजा, जिसमें आरोपों को निराधार, गलत और तथ्यहीन बताया है।

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने कांग्रेस और बाकी पार्टियों को चेतावनी देते हुए कहा कि मतदान और मतगणना जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बेबुनियाद और सनसनीखेज शिकायतें न करें। ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयानों से अशांति और अराजकता का माहौल फैल सकता है। चुनाव ने पिछले साल का हनाला देते हुए कांग्रेस को नसीहक दी। चुनाव आयोग ने कहा कि आरोप लगाने और बिना सबूत के चुनावी प्रक्रिया पर हमला करने से बचें।

चुनाव आयोग ने अपने जवाब में कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान पूरी चुनावी प्रक्रिया में कोई कमी नहीं थी। सारी चुनाव प्रक्रिया आयोग की देखरेख में पूरी हुई है। 26 विधानसभाओं के निर्वाचन अधिकारियों ने चुनाव प्रक्रिया का विस्तार से सत्यापन किया है।

बता दें कि हरियाणा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने EVM की गड़बड़ी का दावा किया था और 13 अक्टूबर को EC को शिकायत की थी। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मतों की गिनती के दौरान 20 सीटों पर EVM में गड़बड़ी पाई जाने की बात कही था। इन सीटों के उम्मीदवारों ने भी शिकायतें दर्ज की थीं। जिसके बाद कांग्रेस ने सीटों की पूरी लिस्ट चुनाव आयोग को भेजी थी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular