Tuesday, December 3, 2024
Homeहरियाणासोनीपतसोनीपत में पेट्रोल पंप पर लाखों की लूट, बदमाशों ने तीन...

सोनीपत में पेट्रोल पंप पर लाखों की लूट, बदमाशों ने तीन लोगों को मारी गोली , हालत गंभीर

सोनीपत में पेट्रोल पंप से लुटेरों ने लाखों रुपए के लूट की वारदात को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आया है। इस दौरान बदमाशों ने पेट्रोल पंप के दो कर्मचारियों समेत ट्रक ड्राइवर को गोली मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद लुटेरे फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। वहीं लूट की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। जिस पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी गयी है।

जानकारी के अनुसार , ये पूरी वारदात सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर गांव नाथूपुर स्थित गर्व पेट्रोल पंप बीती रात हुई है। रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे कार सवार चार बदमाशों ने आते ही कई हवाई फायरिंग की। साथ ही पेट्रोल पंप के दो सेल्समैन और एक ट्रक चालक को गोली मार दी। इसके बाद लुटेरों ने पेट्रोल पंप से लाखों रुपए लूट लिए और फरार हो गए।

वहीं वारदात को लेकर पेट्रोल पंप संचालक राकेश ने बताया कि पंप कर्मचारी नन्हा, संजीव, एक चालक को गोली लगी है। उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पेट्रोल पंप पर दिनभर की बिक्री का करीब 7 से 8 लाख रुपए वहां रखे थे। अभी पूरी गिनती और हिसाब-किताब होना बाकी है। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular