रोहतक में छीनाझपटी के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। सुखपुरा चौक के पास पैदल घर जा रही महिला से बाइक सवार युवकों द्वारा छीनाझपटी का मामला सामने आया है। शिकायत पर थाना शहर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है।
सविता पत्नी वरुण तोमर निवासी राजीव नगर कच्चा चमारिया रोड रोहतक निवासी महिला ने थाना शहर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दिल्ली से ट्रैन में बैठकर रोहतक आई। गुरुवार रात को करीब 9.10 बजे पर आयी थी। वहां से मैंने जींद बाईपास चौक रोहतक के लिए ऑटो लिया और समय करीब रात 9.50 बजे पर मैं जींद बाईपास चौक पहुंच गई वहां से मै पैदल पैदल घर जाने के लिए सुखपुरा चौक की तरफ चलने लगी। मेरे पास एक बैग जिसमे तीन लेडीज सूट , पैंट सर्ट व 2000 रुपये व दो मोबाइल थे। मैंने बैग कंधे पर लटकाया हुआ था। इसी दौरान पीछे से एक बाइक पर दो लड़के आए और मेरा बैग छीन कर भाग गये। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।