Thursday, October 24, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा में खरीफ फसलों की खरीद जारी , कुरुक्षेत्र में सर्वाधिक 879811...

हरियाणा में खरीफ फसलों की खरीद जारी , कुरुक्षेत्र में सर्वाधिक 879811 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए फसल खरीद का पैसा सीधा उनके खातों में वितरित किया जा रहा है। सरकार की कार्यप्रणाली से अन्नदाता खुश नजर आ रहे हैं। अब तक धान किसानों को 5537 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया गया है।

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में चालू खरीद विपणन सीजन के दौरान मंडियों में धान व बाजरे की खरीद सुगमता से जारी है। अब तक विभिन्न मंडियों में 39,66,050 मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है। कुल आवक में से 36,69,146 मीट्रिक टन की खरीद एजेंसियों द्वारा एमएसपी पर की गई है। मंडियों से लगातार धान का उठान भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

प्रवक्ता ने बताया कि इस बार किसानों को मंडियों में फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए और उन्हें मंडी में प्रवेश करने के लिए अनावश्यक इंतजार न करने पड़े इसके लिए विभाग द्वारा ऑनलाइन गेट पास की सुविधा दी गई है। सरकार द्वारा कॉमन धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपए प्रति क्विंटल तथा ग्रेड- ए धान का समर्थन मूल्य 2320 रुपए प्रति क्विंटल दिया जा रहा है।

कुरुक्षेत्र में सर्वाधिक धान की खरीद

उन्होंने बताया कि जिला कुरुक्षेत्र की मंडियों में 879811 मीट्रिक टन धान की आवक हुई है, जिसमें से 834227 मीट्रिक टन की खरीद की गई है। इसी प्रकार, करनाल जिला में 761766 मीट्रिक टन आवक में से 722158 मीट्रिक टन की खरीद, कैथल जिला में 757069 मीट्रिक टन में से 725509 मीट्रिक टन की, अम्बाला जिला में 442696 मीट्रिक टन में से 396139 मीट्रिक टन, यमुनानगर जिला में 426700 मीट्रिक टन में से 388477 मीट्रिक टन, फतेहाबाद जिला में 305404 मीट्रिक टन में से 266761 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। इनके अलावा, जींद जिला में 150178 मीट्रिक टन में से 129461 मीट्रिक टन, सिरसा जिला में 89311 मीट्रिक टन में से 72616 मीट्रिक टन तथा पंचकूला जिला में 70775 मीट्रिक टन में से 65542 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular