Monday, October 21, 2024
Homeहरियाणारोहतकरेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : रोहतकवासियों को जल्द अमृत भारत एक्सप्रेस...

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : रोहतकवासियों को जल्द अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की मिलेगी सौगात

गरिमा टाइम्स न्यूज. रोहतक। रोहतकवासियों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि उन्हें जल्द अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। यह ट्रेन दरभंगा से वाया रोहतक होते हुए हिसार पहुंचेगी। ऐसे में रेलगाड़ी की संख्या बढ़ने से यात्रियों को भीड़ का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे इन ट्रेनों के संचालन के लिए समय सारिणी तैयार कर रहे हैं। एक जनवरी से रेलवे ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव करेगा। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को इस समय सारिणी में जगह दी जाएगी।

रेलवे ने अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन की तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे बोर्ड ने 26 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। अमृत भारत एक्सप्रेस में 22 कोच लगाए जाएंगे। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी हाई स्पीड होगी, लेकिन इसका किराया वंदे भारत एक्सप्रेस के मुकाबले कुछ कम रहेगा। अमृत भारत एक्सप्रेस में अनारक्षित श्रेणी के आठ कोच लगाए जाएंगे। इस ट्रेन में 12 स्लीपर कोच भी होंगे। दिव्यांगों के लिए भी कोच की व्यवस्था होगी। कम किराये में यात्री अमृत भारत एक्सप्रेस में लग्जरी यात्रा का अनुभव ले सकेंगे। अधिकारियों का कहना है कि मार्च 2025 तक इन ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

अन्य इन रूटों पर भी चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस

मुंबई एलटीटी – वाराणसी (मध्य रेलवे), मुंबई एलटीटी – समस्तीपुर (मध्य रेलवे), पुणे जंक्शन – दानापुर (मध्य रेलवे), पुणे जंक्शन – छपरा (मध्य रेलवे), मुंबई एलटीटी – सीतामढ़ी (मध्य रेलवे), मुंबई एलटीटी – भागलपुर (मध्य रेलवे), पुरी – पुणे (ईस्ट कोस्ट रेलवे), पुरी – उधना (ईस्ट कोस्ट रेलवे), दरभंगा – नई दिल्ली (पूर्व मध्य रेलवे), दरभंगा – हिसार (पूर्व मध्य रेलवे), गया – कोयंबटूर (पूर्व मध्य रेलवे), मुजफ्फरपुर – पुणे (पूर्व मध्य रेलवे), गोमती नगर – मलातिपतपुर (पुरी) (उत्तर पूर्व रेलवे), छपरा – अमृतसर (उत्तर पूर्व रेलवे), गोरखपुर – बान्द्रा (मुंबई) (उत्तर पूर्व रेलवे), अगरतला – सिकंदराबाद (उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे), पुरानी दिल्ली – सहरसा (उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे), अमृतसर – सहरसा (उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे), भगत की कोठी – गोरखपुर (उत्तर पश्चिम रेलवे), अजमेर – रांची (उत्तर पश्चिम रेलवे), हावड़ा – एसएमवीटी बेंगलुरु (दक्षिण पूर्वी/पूर्वी रेलवे), तिरुनेलवेली – शालीमार (दक्षिण रेलवे), तांबरम – सानट्रागाछी (दक्षिण रेलवे), रानी कमलापति – पाटलिपुत्र (पश्चिम मध्य रेलवे), उधना – भागलपुर (पश्चिम रेलवे) और उधना – बरौनी (पश्चिम रेलवे) के रूटों पर दौड़ेगी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular