Friday, October 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकबच्चों ने दिखाई प्रतिभा : रोहतक में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ जिला...

बच्चों ने दिखाई प्रतिभा : रोहतक में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ जिला स्तरीय बाल उत्सव का समापन

रोहतक : हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित बाल उत्सव 2024 का शुक्रवार को समापन हो गया। समापन के अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता के अंतिम दिन चतुर्थ ग्रुप के कार्यक्रम आयोजित किए गए। बाल उत्सव का आयोजन जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अजय कुमार के मार्गदर्शन में स्थानीय गोहाना रोड़ स्थित उपकार हाई स्कूल में हुआ।

बाल उत्सव कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य अतिथि सीडीएल विश्वविद्यालय सिरसा के पूर्व उपकुलपति प्रो. विजय कायत, जिला बाल कल्याण अधिकारी सोमदत्त खुंडिया, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अशोक कुमार शर्मा, डॉ संदीप फौगाट, कविता परमार, नीलम दलाल द्वारा देवी सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें हिंदी और अंग्रेजी लेखन, क्विज प्रतियोगिता, एकल गायन, एकल नृत्य, ग्रुप डांस, ग्रुप गायन, पोस्टर मेकिंग और स्केचिंग शामिल रही।

निर्णायक मंडल में सुरेन्द्र हुड्डा, प्रभा सिवाच, जसवंती रानी, सुनीता, ऋतु मलिक, पुष्करणा, रिवेन,नितिन, मनीषा, लता, मोनिका, गीता, महिमा, रेखा, अनीता, सविता, गीतांजलि व अमृता ने अपनी भूमिका निभाई।

सोमदत्त खुंडिया ने कहा कि ये कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उनको मंच देने का कार्य करते हैं। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बाल भवन द्वारा आयोजित कार्यक्रम अपना विशेष स्थान रखते है। इस चार दिवसीय कार्यक्रम के सफल संचालन में उपकार हाई स्कूल रोहतक के सभी सदस्यों का सहयोग रहा। आज जिला स्तरीय आयोजन का रंगारंग समापन हुआ। जिला बाल कल्याण अधिकारी सोमदत्त खुंडिया, कार्यक्रम नोडल अधिकारी अशोक शर्मा ने सभी विजेता टीमों को बधाई दी और अन्य सभी प्रतिभागियों को और अधिक परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जिला स्तरीय विजेता टीमों को मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपनी तैयार जारी रखने की सलाह दी।

प्रतियोगिताओं के रहे इस प्रकार परिणाम 

भाषण प्रतियोगिता में पठानिया पब्लिक स्कूल से लक्षिता प्रथम, आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल से यशजीत द्वितीय, सांगवान इंटरनेशनल स्कूल से तन्नू व वैश्य कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल से चेतना तृतीय रही। क्विज प्रतियोगिता में आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल प्रथम, सांगवान इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय व स्वामी नित्यानंद स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। समूह गायन में एमडीएन स्कूल प्रथम, बाबा बंदा बहादुर स्कूल द्वितीय, शिक्षा भारती स्कूल तृतीय स्थान पर रहा तथा आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल व स्वामी नित्यानंद स्कूल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

सोलो सोंग में मॉडल स्कूल अंबेडकर चौक प्रथम, स्वामी नित्यानंद स्कूल द्वितीय, बाबा बंदा बहादुर स्कूल व आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। शिक्षा भारती स्कूल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सोलो डांस में राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रथम, आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय व स्वामी नित्यानंद स्कूल तृतीय स्थान पर रहा तथा विद्याश्री इंटरनेशनल स्कूल को सांत्वना पुरुस्कार दिया गया।

सोलो क्लासिकल डांस में पठानिया पब्लिक स्कूल प्रथम, मॉडल स्कूल अंबेडकर चौक द्वितीय व मॉडल स्कूल सेक्टर 4 तृतीय स्थान पर रहा। ग्रुप डांस में एम डी एन पब्लिक स्कूल प्रथम, डीआरएम रुडक़ी स्कूल द्वितीय व शिक्षा भारती स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। स्केचिंग ऑन द स्पॉट में सांगवान इंटरनेशनल स्कूल प्रथम, राजकीय मॉडल संस्कृति व मॉडल स्कूल द्वितीय, स्वामी नित्यानंद पब्लिक स्कूल, राजकीय मॉडल संस्कृति व मॉडल स्कूल रिठाल तृतीय स्थान पर रहे।

थाली पूजन कलश डेकोरेशन में आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल प्रथम, एमडीएन पब्लिक स्कूल द्वितीय, मॉडल स्कूल अंबेडकर चौक तृतीय स्थान पर रहा तथा जॉन वेस्ले स्कूल व पठानिया पब्लिक स्कूल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पोस्टर मेकिंग में जैन पब्लिक स्कूल प्रथम, वैश्य गल्र्स सी से स्कूल द्वितीय, बाबा बंदा बहादुर स्कूल व मॉडल स्कूल सेक्टर 4 तृतीय स्थान पर रहे तथा स्वामी नित्यानंद स्कूल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

रंगोली कंपटीशन में वैश्य गल्र्स सी से स्कूल को प्रथम, एमडीएन स्कूल को द्वितीय, मॉडल स्कूल सेक्टर 4 व डीएवी स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। वन एक्ट प्ले में आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल प्रथम स्थान पर रहा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular