Thursday, November 21, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक पुलिस ने रुपए छीनने की वारदात में शामिल तीन आरोपियों को दबोचा

रोहतक पुलिस ने रुपए छीनने की वारदात में शामिल तीन आरोपियों को दबोचा

रोहतक पुलिस की टीम ने रुपये छीनने की वारदात को हल करते हुए वारदात में शामिल रहे तीन आरोपियों को गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है। अदालत के आदेश पर आरोपियों की शिनाख्त परेड करवाई गई। आरोपियों का प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया। रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपियों को अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

प्रभारी थाना सदर निरीक्षक सतपाल सिंह ने बताया कि हाल कृष्णा कॉलोनी निवासी राजकुमार की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि राजकुमार रैनकपुरा निवासी युवक के पास कबाड़ी की दुकान पर रेहड़ी फेरी का काम करता है। 8 अक्टूबर को करीब 8 बजे टिटौली में श्याम मंदिर के पास एक लड़का आया जिसने राजकुमार को कहा कि उनके खेत में प्लास्टिक है जो कि कबाड़ में बेचना है। युवक मोटरसाइकिल पर खेत से कच्चे रास्ते होते हुये खेतों में पहुंचा।

राजकुमार अपनी रेहडी लेकर युवक के पीछे चला गया। युवक राजकुमार को खेत में बने कोठडे के पास ले गया। कोठडे में दो लड़के पहले से ही मौजूद थे। तीनों लड़कों ने राजकुमार से कहा कि उसके पास जितने भी पैसे है वह उन्हें निकाल कर दे नहीं तो वे उसे जान से मार देगे। राजकुमार पैसे निकालने का बहाना कर वहां से भागने लगा तीनों युवकों ने राजकुमार को आगे खेतों में पकड़ लियां। युवकों ने राजकुमार के जेब से 18 हज़ार रुपया छीन लिए और मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।

मामले की जांच स.उप.नि सुनील द्वारा अमल में लाई गई । जांच दिनांक 9.10.2024 को आरोपी रमेश उर्फ़ मैशी पुत्र दारा, नवीन उर्फ़ काकु पुत्र जगदीश व दीपक उर्फ़ कालु पुत्र आजाद निवासीगण टिटौली को गिरफ़्तार किया गया। आरोपियो की शिनाख्त परेड के लिए अदालत में अनुरोध कर आरोपियों की दिनांक 14 अक्टूबर 2024 को शिनाख्त परेड कराई गई। शिकायतकर्ता द्वारा आरोपियों की पहचान की गई। आरोपियों को दिनांक 16 अक्टूबर 2024 को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपियों को न्यायिक हिरासत भेजा गया है। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल व छीने हुए 7500 रुपए बरामद किए गए हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular