Monday, November 25, 2024
HomeहरियाणारोहतकRohtak News : त्योहार नजदीक, कब लागू होगा छोटू राम चौक से...

Rohtak News : त्योहार नजदीक, कब लागू होगा छोटू राम चौक से दुर्गा भवन मंदिर तक फ्री जोन एरिया

गरिमा टाइम्स न्यूज.रोहतक : एक नवंबर को दिवाली का त्योहार है, जिसके चलते बाजार में भीड़ बढ़ने लगी है। उचित पार्किंग व्यवस्था की कमी व अतिक्रमण के चलते बाजार में जाम की स्थिति रहती है। इससे न केवल आम लोग, बल्कि ग्राहक तक परेशान रहते हैं। त्योहार के साथ शादियों का सीजन भी शुरू होने जा रहा है। जिसके चलते लोग बाजारों में जमकर खरीदारी कर रहे हैं। आलम यह है कि रोहतक के बाजारों में दूसरे जिलों से भी लोग अपने वाहनों में सवार होकर आ रहे हैं, लेकिन पार्किंग के अभाव में उनको परेशान होना पड़ा है। नगर निगम की एलिवेटेड रोड स्थित महाराजा अग्रसेन पार्किंग जहां फुल रहती है, दूसरी तरफ शहीद भगत सिंह पार्किंग पहले की तरह बदहाल हो गई है।

दो दशक से शहर में पार्किंग की समस्या है। खासकर पुराने शहर में तंग बाजार हैं। दिवाली के बाद अब शादियों का सीजन शुरू हो गया है। जो दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक चलेगा। प्रदेश की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट रोहतक में ही है, जहां मुंबई, दिल्ली, सूरत, भीलवाड़ा, जयपुर व सर्दी में लुधियाना तक से कपड़ा आता है। यहां से प्रदेश के अलावा पंजाब, राजस्थान, दिल्ली तक के थोक कपड़ा व्यापारी माल लेकर जाते हैं। ऐसे में शौरी मार्केट में थोक की दुकानें भी फुटकर दुकानों के बराबर हैं। वहीं, किला रोड, डी पार्क, गांधी कैंप बाजार में भी भीड़ देखी जा रही है। साथ ही आभूषण बाजार में भी रौनक बरकरार है, लेकिन पार्किंग के अभाव में बाहर से आने व स्थानीय वाहन मालिक परेशान रहते हैं।

सुबह 11 बजे ही लग जाता है पार्किंग फुल का बोर्ड

नगर निगम की ऐलिवेटेड रोड पर दुर्गा भवन के सामने पार्किंग हैं, जहां हर रोज सुबह 11 बजे ही पार्किंग फुल का बोर्ड लग जाता है। एक कर्मचारी ने बताया कि यहां पर 250 के करीब कार ही खड़ी हो सकती है। ऐसे में वाहन चालकों को मना करना पड़ता है। वाहन मालिक पार्किंग के बाहर सड़क पर ही कार खड़ी करके चले जाते हैं। इससे जाम की स्थिति बन जाती है।

यह बोले- दुकानदार

प्रदेश की सबसे बड़ा कपड़ा मार्केट शहर में है, लेकिन स्थायी पार्किंग नहीं है। दुर्गा भवन के सामने जो पार्किंग बनी है, उसमें प्रर्याप्त जगह नहीं है। दुकानदार अपनी गाड़ी लेकर नहीं आते। प्रशासन समस्या का स्थायी समाधान करें। – जयभगवान, दुकानदार, शोरी मार्केट

भगत सिंह पार्किंग पहले की तरह बदहाल हो गई है। अंडरग्राउंड एरिया में बदबू मारती रहती है। सही ढंग से स्लैब नहीं बनाए गए हैं। ग्राउंड फ्लोर पर दिवाली के बाद पुलिसकर्मी तैनात नहीं है। इस कारण लोग सड़क के बीचों-बीच दोपहिया वाहन खड़े कर देते हैं। अब तो बाजार के दोनों तरफ बेरिकेड्स लगे होने के कारण बाजार को राहत है– विजय बंसल, दुकानदार, किला रोड

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular